महिला कॉमेडियन लेकर अपशब्द बोलने वाले शख्स पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 13, 2020 09:54 PM2020-07-13T21:54:35+5:302020-07-13T21:54:35+5:30

देशमुख ने कहा कि जिन लोगों ने कॉमेडियन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है या सोशल मीडिया पर धमकी दी है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Accused of sexual harassment against a woman comedian for abusing a person | महिला कॉमेडियन लेकर अपशब्द बोलने वाले शख्स पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदेशमुख ने कहा कि मामले में पुलिस कानूनी राय ले रही है। गुजरात के वडोदरा से शुभम मिश्रा और मुंबई से सटे पालघर से उमेश उर्फ ​​इम्तियाज शेख को उनके आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर एक महिला स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डराने-धमकाने वाला वीडियो अपलोड करने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि यू-ट्यूब पर 'उमेश दादा' का प्रोफाइल इस्तेमाल करने वाले इम्तियाज शेख को मुंबई पुलिस की साइबर शाखा ने वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद पालघर जिले के नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया।

शख्स को भादसं की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें या शब्द का उपयोग करने) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि मुंबई पुलिस स्टैंड-अप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ के एक पुराने वीडियो के संबंध में कानूनी राय ले रही है जिसमें वह यहां अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रस्तावित मूर्ति के बारे में चुटकुले सुनाते हुए दिख रही हैं। देशमुख ने कहा कि जिन लोगों ने कॉमेडियन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है या सोशल मीडिया पर धमकी दी है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गुजरात के वडोदरा से शुभम मिश्रा और मुंबई से सटे पालघर से उमेश उर्फ ​​इम्तियाज शेख को उनके आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है। विवादास्पद वीडियो एक साल पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के हिस्से के तौर पर शूट किया गया था और जोशुआ ने इसे हटा लिया है। उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी है। जोशुआ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। देशमुख ने कहा कि मामले में पुलिस कानूनी राय ले रही है। कानूनी राय मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा। 

Web Title: Accused of sexual harassment against a woman comedian for abusing a person

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे