जानिए कौन सा था वो गाना जिसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने हजारिका से किया था अनुरोध ?

By भाषा | Published: August 17, 2018 12:34 AM2018-08-17T00:34:01+5:302018-08-17T00:34:01+5:30

कविताओं और संगीत के पारखी अटल बिहारी वाजपेयी भूपेन हजारिका के बहुत बड़े प्रशंसक थे और एक बार जब हजारिका यहां एक कार्यक्रम पेश कर रहे थे तब उन्होंने उनसे एक प्रसिद्ध असमी गीत गाने का अनुरोध किया था।

a song for which vajpayee requested to hazarika | जानिए कौन सा था वो गाना जिसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने हजारिका से किया था अनुरोध ?

जानिए कौन सा था वो गाना जिसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने हजारिका से किया था अनुरोध ?

नई दिल्ली, 17 अगस्त : कविताओं और संगीत के पारखी अटल बिहारी वाजपेयी भूपेन हजारिका के बहुत बड़े प्रशंसक थे और एक बार जब हजारिका यहां एक कार्यक्रम पेश कर रहे थे तब उन्होंने उनसे एक प्रसिद्ध असमी गीत गाने का अनुरोध किया था।

बात 90 के दशक की है, हजारिका रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम में मंच पर थे तब उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से एक पर्ची मिली ।

लंबे समय तक हजारिका के सहयोगी रहे और उस कार्यक्रम में गिटार वादक कमल कातकी याद करते हैं कि जब वे लोग कार्यक्रम का समापन करने वाले थे तब एक व्यक्ति एक पर्ची लेकर आया। उन्होंने कहा, ‘‘उस पर भूपेंद्र का लोकप्रिय गाना ‘मोई ऐती जाजाबोर’ लिखा था और उसके पीछे अटलजी का नाम था। ’’ 

कातकी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘अटलजी के अनुरोध पर भूपेनदा ने वह गाना गाया। बाद में जब हम उनसे मिले तो उन्होंने कहा कि वह पहली पंक्ति में बैठे हुए थे और उस गीत का इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने (अटल) ने कहा " वो गाना सुनने के लिए तड़प रहा था इसलिए ये अनुरोध भेजा। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दादासाहब फाल्के पुस्कार विजेता हजारिका को गुवाहाटी से अपना प्रत्याशी बनाया था।
 

Web Title: a song for which vajpayee requested to hazarika

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे