सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी, डिजिटल लॉकर से निकाले गए पैसे, पुराने ड्राइवर पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: March 22, 2023 09:57 PM2023-03-22T21:57:49+5:302023-03-22T22:01:22+5:30

सोनू निगम के पिता के घर से कथित रूप से 72 लाख रुपये चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। सोनू निगम के पिता ने शक जताया है कि चोरी का यह काम उनके एक पूर्व ड्राइवर ने किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

72 lakh stolen from Sonu Nigam's father's house, money withdrawn from digital locker | सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी, डिजिटल लॉकर से निकाले गए पैसे, पुराने ड्राइवर पर मामला दर्ज

सोनू निगम के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी (फाइल फोटो)

Highlightsसोनू निगम के 76-साल के पिता के घर से 72 लाख रुपये की चोरी।घर में एक डिजिटल लॉकर में रखे गए थे पैसे, पूर्व ड्राइवर पर शक, पुलिस ने मामला दर्ज किया।चोरी 19 मार्च से 20 मार्च के बीच हुई, सीसीटीवी फुटेज में बैग के साथ दिखा पूर्व ड्राइवर।

मुंबईमुंबई में गायक सोनू निगम के 76-वर्षीय पिता के घर से कथित रूप से 72 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में उनके (पिता के) पूर्व ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गायक के पिता अगम कुमार निगम अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा में विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं और कथित चोरी 19 मार्च से 20 मार्च के बीच हुई।

उन्होंने बताया कि सोनू की छोटी बहन निकिता ने बुधवार तड़के कथित चोरी की शिकायत ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, अगमकुमार के पास लगभग आठ महीने से रेहान नाम व्यक्ति ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था, लेकिन हाल ही में उसे हटा दिया गया, क्योंकि उसका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि रविवार (19 मार्च) दोपहर अगम कुमार दोपहर के भोजन के लिए वर्सोवा इलाके में निकिता के घर गए और कुछ देर बाद लौटे। शाम को उन्होंने अपनी बेटी को फोन कर बताया कि लकड़ी की अलमारी में रखे डिजिटल लॉकर से 40 लाख रुपये गायब हैं। उन्होंने बताया कि अगले दिन अगम कुमार वीजा संबंधी किसी काम से अपने बेटे के घर “7-बंगलों” में गए और शाम को लौटे।

उन्होंने लॉकर से और 32 लाख रुपये गायब पाए, जो क्षतिग्रस्त नहीं था। अधिकारी ने बताया कि अगमकुमार और निकिता ने अपनी सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उनके पूर्व ड्राइवर रेहान को दोनों दिन बैग लेकर उनके (अगम कुमार के) फ्लैट की ओर जाते हुए दिखाया गया है, जब वह बाहर थे। शिकायत के अनुसार, अगम कुमार को शक है कि रेहान “डुप्लीकेट चाबी” की मदद से उनके फ्लैट में घुसा और कमरे में डिजिटल लॉकर से 72 रुपये चुरा लिये।

अधिकारी ने बताया कि निकिता की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस ने चोरी और घर में घुसने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 454 और 457 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

Web Title: 72 lakh stolen from Sonu Nigam's father's house, money withdrawn from digital locker

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे