67th National Film Awards: कंगना को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मनोज वाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का खिताब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2021 12:47 PM2021-10-25T12:47:11+5:302021-10-25T13:14:49+5:30

अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। वहीं साउथ फिल्म के अभिनेता धनुष और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज वाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला है।

67th National Film Awards Kangana Ranaut receives the Best Actress award for "Manikarnika" and "Panga" | 67th National Film Awards: कंगना को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मनोज वाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का खिताब

कंगना रनौत

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गईरजनीकांत को 51वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

67वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म  'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। वहीं साउथ फिल्म के अभिनेता धनुष और बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज वाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला है। 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया था।

वहीं साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म भोंसले के लिए यह पुरस्कार मिला है। वहीं धनुष को उनकी फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दिया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' के लिए अभिनेत्री पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला है। 

आपको बता दे कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरुआत साल 1954 में हुई थी। इन राष्ट्रीय पुरस्कारों को तब राजकीय फिल्म पुरस्कार कहा जाता था। पहले फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पहला खिताब मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को मिला था। वहीं 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया जा रहा है। विजेताओं को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।

Web Title: 67th National Film Awards Kangana Ranaut receives the Best Actress award for "Manikarnika" and "Panga"

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे