वेब सीरीज के वो 5 कलाकार जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर लगा दी आग

By मेघना वर्मा | Published: January 16, 2019 02:37 PM2019-01-16T14:37:07+5:302019-01-16T14:37:07+5:30

अगर आपने अडलटिंग सीरीज देखी है तो रे का कैरेक्टर जरूर याद होगा। ह्यूमर, इमोशन इन सभी की भरमार है रे में। लोग बस उसका एक्सप्रेशन देखकर ही उसकी ओर अट्रैक्ट हो जाते हैं।

5 Indian Web Series Actors Who Won The Hearts With Their Performances | वेब सीरीज के वो 5 कलाकार जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर लगा दी आग

वेब सीरीज के वो 5 कलाकार जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर लगा दी आग

आज के इंटरनेट के दौर में सबसे ज्यादा किसी चीज की चर्चा है तो वो दो ही चीज हैं एक 2019 में आने वाला चुनाव और दूसरा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली अगली वेब सीरीज। इंटरेस्टिंग स्टोरी और बेस्ट डायरेक्शन के साथ वेब सीरीज का लोगों पर बुखार चढ़ गया है। लोग जितना इन्हें पसंद कर रहे हैं वेब सीरीज का बाजार उतना ही गर्म होता जा रहा है। इन वेब सीरीज से कुछ ऐसे कलाकार सामने आए हैं जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का ना सिर्फ दिल जीता बल्कि इंटरनेट के सनसेशन बन गए। 

1. रसिका दुग्गल, मिर्जापुर

नेटफ्लिक्स पर आई मिर्जापुर के पहले सीजन ने धूम मचा दी। मिर्जापुर शहर के रहने वाले कालीन भईया की कहानी लोगों के दिल को भा गई। बेसब्री से लोग अब मिर्जापुर के सेकेंड सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरिज के लीड कैरेक्टर कालीन भईया की वाइफ का किरदार निभाने वाली बीना यानी रसिका दुग्गल ने पावरफुल फीमेल कैरेक्टर्स के रूप में उभर कर आयी हैं। उनका रोल बड़े ही छोटा हो मगर उन्होंने अपनी जान लगा दी है। 

2. जितेन्द्र जोशी, सेक्रेड गेम्स

2018 में आई सेक्रेड गेम्स की भी काफी चर्चा रही। नवाजुद्दीन सिद्दकी और सैफ अली खान की इस वेब सीरीज में मुंबई के अंडरवर्ल्ड की स्टोरी दिखाई गई है। पुलिस के किरदार में उस वक्त सभी दुखी हो गए जब काटेकर मारा गया। इस रोल को निभाने वाले जितेन्द्र जोशी अपनी अदायगी से सबका मन मोह ले गए। उन्होंने अपनी मौजूदगी से लोगों को ना सिर्फ इमोशनल किया बल्कि कुछ कॉमेडी करके लोगों को हंसाया भी।

3. यशस्वी दयामा, अडलटिंग

अगर आपने अडलटिंग सीरीज देखी है तो रे का कैरेक्टर जरूर याद होगा। हर उस इंसान को इंस्पायर करने वाली रे जो जिंदगी से नफरत करता है उसे रे जिंदगी का असली मतलब बताती है। ह्यूमर, इमोशन इन सभी की भरमार है रे में। लोग बस उसका एक्सप्रेशन देखकर ही उसकी ओर अट्रैक्ट हो जाते हैं। रे यानी यशस्वी दयामा ने अपनी एक्टिंग से बहुत बार लोगों को रुलाया भी। 

4. रित्विक साहोर, फ्लेम्स

इस वेब सीरीज ने वैसे भी हमारे चाइल्ड हुड की याद दिला दी। बस उसमें और मासूमियत भरने का काम किया रित्विक ने। बचपन के पहले प्यार को देखना उससे बातें करने की कोशिश करना ये सभी चीजें आपके  अंदर कहीं ना कहीं रोमांस और रोमांच दोनों पैदा कर देंगी। 

5. वीर राजवंत सिंह, द री-यूनियन

कॉलेज के पुराने दोस्तों के री-यूनियन की इस स्टोरी में वीर राजवंद सिंह ने एक स्टैंडअप कॉमिक का रोल प्ले किया है। इमोशनली या कॉमेडी करके वीर ने सबका दिल जीत लिया। नेचुरल एक्टिंग और परफेक्ट टाइमिंग से उन्होंने लोगों को भी खुश कर दिया है। 

Web Title: 5 Indian Web Series Actors Who Won The Hearts With Their Performances

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे