#27YearsOfSRK: सेकेंड लीड में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शाहरुख खान के बेमिसाल 27 साल पूरे, इस अंदाज में सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं सेलिब्रेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 25, 2019 11:08 AM2019-06-25T11:08:12+5:302019-06-25T11:32:17+5:30

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी।उन्होंने 'फौजी', 'सर्कस' और 'दिल दरिया' सीरियल्स से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 'दीवाना' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

27yearsofsrk-twitter celebrates shah rukh khan | #27YearsOfSRK: सेकेंड लीड में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शाहरुख खान के बेमिसाल 27 साल पूरे, इस अंदाज में सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं सेलिब्रेट

#27YearsOfSRK: सेकेंड लीड में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शाहरुख खान के बेमिसाल 27 साल पूरे, इस अंदाज में सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं सेलिब्रेट

Highlightsशाहरुख ने 25 जून 1992 को पहली बार पर्दे पर एंट्री की थी, फिल्म थी दीवाना। दीवाना में शाहरुख के अलावा ऋषि कपूर, दिव्या भारती लीड रोल में थे। शाहरुख फिल्म में सेकेंड लीड में नजर आए थे।

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को आज हिंदी सिनेमा में 27 साल पूरे हो गए हैं।  शाहरुख को हर वर्ग के फैंस चाहते हैं। लड़कियों के दिलों पर तो जैसे शाहरुख रोमांस  के बादशाह बनकर राज ही करते हों। शाहरुख ने 25 जून 1992 को पहली बार पर्दे पर एंट्री की थी, फिल्म थी दीवाना। 

दीवाना में शाहरुख के अलावा ऋषि कपूर, दिव्या भारती लीड रोल में थे। शाहरुख फिल्म में सेकेंड लीड में नजर आए थे। लेकिन इस एक फिल्म के बाद से 27 साल से  वह फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

शाहरुख के सबसे फेमस डॉयलोग्स डर फिल्म का की.की किरण, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का 'ऐसे बड़े-बड़े देशों में ऐसी  छोटी-छोटी बातें होती हैं सेनोरिटा' जैसी पिकअप लाइन आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है।

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी।उन्होंने 'फौजी', 'सर्कस' और 'दिल दरिया' सीरियल्स से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 'दीवाना' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह मूवी सुपरहिट हुई और शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।

 इसके बाद उन्होंने 'राजू बन गया जेंटलमैन' और 'माया मेमसाहब' जैसी फ्लॉप फिल्में भी दी। लेकिन फिर 'बाजीगर' और 'डर' जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल ने एक बार फिर उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।







 फिर 1995 में रिलीज हुई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'ने शाहरुख के करियर को नया मोड़ दिया और बना दिया रोमांस का बादशाह। आज तक शाहरुख फैंस के सामने हर साल फिल्में पेश करते रहते हैं। ताकि फैंस उनकी फिल्मों से मनोरंजित होते रहें। शाहरुख की लास्ट फिल्म 2018 में आई जीरो है।

English summary :
Bollywood King Shah Rukh Khan, who is known as King Khan in Bollywood, has completed 27 years in Hindi cinema today. He is the king of romance. Shahrukh had signed first movie on 25th june in 1992 movie name was Deewana.


Web Title: 27yearsofsrk-twitter celebrates shah rukh khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे