Highlightsसोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट द्वारा किया जाता है। स्टूडियो में दर्शकों की गैर मौजूदगी के कारण इस बार कार्यक्रम में दर्शकों के मत वाली ‘जीवनरेखा’ नहीं होगी। इसके स्थान पर ‘दोस्त से वीडियो’ के जरिये बात करने की जीवनरेखा दी जाएगी।
मुंबईः लोकप्रिय प्रश्नोत्तर कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) का 12वां संस्करण 28 सितंबर से शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन करेंगे।
इस बार कोविड-19 के चलते शूटिंग के हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किया गया है। केबीसी के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए बीस साल में पहली बार कार्यक्रम में स्टूडियो में दर्शक मौजूद नहीं होंगे।
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट द्वारा किया जाता है। स्टूडियो में दर्शकों की गैर मौजूदगी के कारण इस बार कार्यक्रम में दर्शकों के मत वाली ‘जीवनरेखा’ नहीं होगी। इसके स्थान पर ‘दोस्त से वीडियो’ के जरिये बात करने की जीवनरेखा दी जाएगी।
कार्यक्रम में अन्य तीन जीवनरेखाएं यथावत रहेंगी। नए संस्करण के बारे में बात करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एंड डिजिटल बिजनेस में कंटेंट के प्रमुख आशीष गोलवलकर ने कहा कि इस बार डिजिटल माध्यम से पंजीकरण कराया गया था जिसमें उनके दल को प्रतिभागियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
अमिताभ बच्चन को गहरे रंग बहुत पसंद हैं। चूंकि यह शाम का शो होता है इसलिए बिग बी को क्लासिक लुक हमेशा से इस शो के लिए पहली पसंद रहा है। अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया एकाउंट से अब तक कौन बनेगा करोड़पति 12 की जो भी तस्वीरें आयी हैं।
उनमें सबसे ज़्यादा ब्लू रंग को अब तक प्राथमिकता दी गयी है. इस रियलिटी शो के अब तक के प्रसारित प्रोमो में भी अमिताभ ब्लू रंग की चेक्स प्रिंट सूट में नज़र आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ब्लू रंग के अलग अलग शेड्स के अलावा अमिताभ ब्लैक और वाइन कलर्स के साथ इस साल केबीसी में नज़र आनेवाले हैं। पिछले दो सीजन में भी अमिताभ बच्चन ने इन दोनों रंगों का खूब इस्तेमाल किया था खासकर नेवी ब्लू और ब्लैक।
Web Title: 20 years,12th Season: Kaun Banega Crorepati makes a comeback on Sept 28