शोभना जैन का ब्लॉग: अमेरिकी मध्यावधि चुनाव नतीजों के संकेत

By शोभना जैन | Published: November 14, 2022 12:09 PM2022-11-14T12:09:08+5:302022-11-14T12:10:48+5:30

मध्यावधि चुनाव की सबसे बड़ी बात ये है कि डेमोक्रेट्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत की तरफ बढ़ने से रोक दिया है।

US midterm election results gives what signal | शोभना जैन का ब्लॉग: अमेरिकी मध्यावधि चुनाव नतीजों के संकेत

शोभना जैन का ब्लॉग: अमेरिकी मध्यावधि चुनाव नतीजों के संकेत

Highlightsट्रम्प भी 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करने पर नजरें गड़ाए हुए हैं।अमेरिकी मध्यावधि चुनावों की मतगणना के चुनाव नतीजों से राष्ट्रपति जो बाइडेन राहत महसूस कर रहे हैं।

वर्ष 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का दरवाजा खोलने वाले यानी पिछले सप्ताह मंगलवार को हुए अमेरिकी मध्यावधि चुनावों की मतगणना के चुनाव नतीजों से राष्ट्रपति जो बाइडेन राहत महसूस कर रहे हैं। बाइडेन की आर्थिक सहित घरेलू और विदेश नीतियों को लेकर उनकी लोकप्रियता का ग्राफ कम होने के बावजूद सीनेट में बाइडेन के डेमोक्रेट्स की बढ़त बन रही है। 

एक दिलचस्प बात यह है कि जॉर्जिया राज्य में सीनेट के चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच बराबरी के मत होने के बावजूद अब आगामी छह दिसंबर को फिर से चुनाव होगा जिससे सीनेट में किसी भी दल की स्पष्ट संख्या निर्धारित हो सकेगी। अहम बात यह है कि अभी तक के चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का दावा कर दिया है, लेकिन साथ ही कहा कि अभी तक प्राप्त नतीजों के मायने हैं कि मतदाता चाहता है कि दोनों, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी मिल कर काम करें। 

इस सबके बीच ट्रम्प भी 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करने पर नजरें गड़ाए हुए हैं। मध्यावधि चुनाव की सबसे बड़ी बात ये है कि डेमोक्रेट्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत की तरफ बढ़ने से रोक दिया है। कुल मिलाकर ऐसे में जबकि रिपब्लिकन पार्टी का भले ही इन दोनों सदनों में ऐसा दबदबा न दिखे जैसा कि ट्रम्प दबदबा कायम करने का दावा करते रहे हों लेकिन बाइडेन प्रशासन के लिए दबाव के बीच काम करने की चुनौती तो रहेगी ही। 

घरेलू मतदाताओं के साथ विश्व पटल पर अमेरिकी भूमिका खास तौर पर मौजूदा वैश्विक घटनाक्रम के मद्देनजर इस सब पर सभी निगाहें बनी रहेंगी, खास तौर पर ऐसे में जबकि इन चुनावों को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस की शुरुआत माना जाता है।

Web Title: US midterm election results gives what signal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे