रूस में जन-प्रदर्शनों से व्लादिमीर पुतिन की मुसीबत, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Published: February 5, 2021 06:07 PM2021-02-05T18:07:04+5:302021-02-05T18:08:13+5:30

व्लादिमीर पुतिन के एकछत्न राज्य में यह सब क्यों हो रहा है? यह हो रहा है, एलेक्सी नवलनी के नेतृत्व में. नवलनी कौन है? यह 46 साल का चिर-युवा है, जिसने सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी अभियान चला रखा है और जिसे अगस्त 2020 में जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी.

Russia Vladimir Putin Alexey Navalny trouble with public demonstrations ved pratap vaidik blog | रूस में जन-प्रदर्शनों से व्लादिमीर पुतिन की मुसीबत, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

पुतिन की तरह उसे भी सारी दुनिया जानने लगी है.

Highlights यूरोपीय संघ ने नवलनी के मामले में कई रूसी संस्थाओं पर प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. पुतिन की ‘यूनाइटेड रशिया’ पार्टी को वह ‘गुंडों और चोरों का अड्डा’ कहने लगा. जर्मनी से इलाज करवाकर लौटने पर उसे दुबारा जेल में डाल दिया गया है.

क्या कभी कोई कल्पना कर सकता था कि मास्को से ब्लादिवस्तोक तक दर्जनों शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आएंगे और ‘पुतिन तुम हत्यारे हो’, ऐसे नारे लगाएंगे? लेकिन आजकल पूरा रूस जन-प्रदर्शनों से खदबदा रहा है. नर-नारी और बच्चे-बूढ़े भयंकर ठंड की परवाह किए बिना रूस की सड़कों पर डंडे खा रहे हैं और गिरफ्तारियां दे रहे हैं.

व्लादिमीर पुतिन के एकछत्न राज्य में यह सब क्यों हो रहा है? यह हो रहा है, एलेक्सी नवलनी के नेतृत्व में. नवलनी कौन है? यह 46 साल का चिर-युवा है, जिसने सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी अभियान चला रखा है और जिसे अगस्त 2020 में जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी.

नवलनी यो तो 2008 से ही कई सरकारी कंपनियों और नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए रूस में प्रसिद्ध हो गए थे लेकिन पिछले दिनों जब एक हवाई यात्ना के दौरान वे अचानक बेहोश हो गए तो उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया. जर्मन डॉक्टरों ने सिद्ध किया कि उन्हें जहर दिया गया था.

इसी तरह का ‘नोविचेक’ नामक जहर रूसी जासूस सर्गेइ स्कृपाल को भी देकर मारा गया था. यूरोपीय संघ ने नवलनी के मामले में कई रूसी संस्थाओं पर प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. वैसे नवलनी को कोई प्रभावशाली नेता नहीं माना जाता था लेकिन उसके उग्र राष्ट्रवादी तेवरों और भ्रष्टाचार-विरोध के कारण रूसी नौजवान उसकी तरफ आकर्षित होने लगे थे.

2011 के चुनावों में उसका असर भी दिखाई पड़ने लगा. पुतिन की ‘यूनाइटेड रशिया’ पार्टी को वह ‘गुंडों और चोरों का अड्डा’ कहने लगा. उसे दो-तीन बार जेल भी हुई लेकिन वह डरा नहीं. अब उसने पुतिन के भ्रष्टाचार पर सीधा आक्रमण शुरू कर दिया है. अब पुतिन की तरह उसे भी सारी दुनिया जानने लगी है. जर्मनी से इलाज करवाकर लौटने पर उसे दुबारा जेल में डाल दिया गया है.

नवलनी की रिहाई के लिए हजारों प्रदर्शनकारी गिरफ्तारियां दे रहे हैं. ‘ब्लैक सी’ पर अरबों रु. की लागत से बने महल को पुतिन का बताया जा रहा है. इन आरोपों को पुतिन बराबर नकारते आ रहे हैं और कह रहे हैं कि वे रूस में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं रखेंगे. पश्चिमी राष्ट्र रूस की इस मुसीबत का मजा ले रहे हैं.

Web Title: Russia Vladimir Putin Alexey Navalny trouble with public demonstrations ved pratap vaidik blog

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे