लाइव न्यूज़ :

टूटेगा पाकिस्तान: रंग ला रहा है बलूचिस्तान की आजादी का संघर्ष?, पाक का भूगोल बदलने जा रहा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2025 05:12 IST

Pakistan break: बलूचिस्तान के लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है, इसलिए दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए. यह हमारा राष्ट्रीय निर्णय है कि हम अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देलोग और बुद्धिजीवी बलूचों को ‘पाकिस्तान के अपने लोग’ कहने से परहेज करें. बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से स्वतंत्रता की जो लड़ाई लड़ रहा था. बुगती में पाक के 100 गैस कुओं पर हमला किया. पाक सेना को बंकरों से खदेड़ दिया.

Pakistan break: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी लड़ाई में ऐसे साफ संकेत मिलने लगे थे कि पाकिस्तान का भूगोल बदलने जा रहा है. अब बलूच नेता मीर यार बलूच ने ऐलान किया है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान से पृथक एक अलग स्वतंत्र देश है. उन्होंने भारत और वैश्विक समुदाय से बलूचिस्तान की आजादी हेतु समर्थन देने की मांग की है. मीर ने कहा है कि बलूचिस्तान के लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है, इसलिए दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए. यह हमारा राष्ट्रीय निर्णय है कि हम अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहेंगे.

बलूच नेता ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग और बुद्धिजीवी बलूचों को ‘पाकिस्तान के अपने लोग’ कहने से परहेज करें. क्योंकि अब हम पाकिस्तानी नहीं बलूचिस्तानी हैं. बलूचियों ने संयुक्त राष्ट्र से भी स्वतंत्र देश मान लेने का आग्रह किया है. पाक का बड़ा भू-भाग बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से स्वतंत्रता की जो लड़ाई लड़ रहा था, वह सफलता के शिखर पर है.

बलूचिस्तान को नए देश के रूप में मान्यता मिल जाती है तो 1971 के बाद पाकिस्तान की भूमि पर दूसरा बड़ा विभाजन दिखाई देगा. प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता मीर यार बलूच को बलूच के लोगों के अधिकारों की वकालत के लिए जाने जाते हैं. बलूचों ने संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान में शांति रक्षक बल भेजने और पाक सेना को बलूच सीमा क्षेत्र से बाहर कर देने का आग्रह भी किया है.

भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाक और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद केवल आतंकी ठिकानों पर लक्ष्य साधकर उन्हें नष्ट किया. परंतु किसी सैन्य ढांचे को निशाना नहीं बनाया. किंतु मीरयार बलूच ने दावा किया है कि बलूच स्वतंत्रता सेनानियों ने डेरा बुगती में पाक के 100 गैस कुओं पर हमला किया. पाक सेना को बंकरों से खदेड़ दिया.

बलूचिस्तान में विद्रोह की आग चरम पर है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी आजादी की मांग करने वाला सबसे पुराना सशस्त्र अलगाववादी संगठन है. यह संगठन पहली बार 1970 में अस्तित्व में आया था. इसने जुल्फिकार अली भुट्टो के कार्यकाल में बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र विद्रोह का शंखनाद कर किया था.

कालांतर में सैनिक तानाशाह जियाउल हक द्वारा सत्ता हथियाने के बाद बलूच नेताओं के साथ बातचीत हुई, जिसके परिणामस्वरूप संघर्ष विराम की स्थिति बन गई थी. नतीजतन बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोह खत्म हो गया था और बीएलए का भी कोई वजूद नहीं रह गया था. किंतु कारगिल युद्ध के बाद सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्तापलट कर सत्ता हथिया ली.

इसके बाद मुशर्रफ के संकेत पर साल 2000 में बलूचिस्तान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवाबमिरी की हत्या कर दी गई और मुशर्रफ ने कुटिल चतुराई बरतते हुए पाक सेना से इस मामले में आरोपी के रूप में बलूच नेता खेरबक्ष मिरी को गिरफ्तार करा दिया. इसके बाद फिनिक्स पक्षी की तरह बीएलए फिर उठ खड़ा हुआ. इसके बाद से ही जगह-जगह हमले शुरू हो गए. 

टॅग्स :पाकिस्तानदिल्लीPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकौन थे संजय कपूर?, ब्रिटेन में दिल का दौरा और 53 वर्ष में असामयिक निधन

भारतAir India flight: दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 'सिक्योरिटी अलर्ट' के बाद फुकेत लौटी

भारतAhmedabad Plane Crash: बुझ गया घर का 'दीपक'?, बहन ने बताया- भाई ने आखिरी बार मां से की थी बात, वीडियो देख आप रो देंगे!

भारतIsrael Attacks Iran: इजरायल और ईरान के बीच तनाव के बाद भारतीय फ्लाइट डायवर्ट, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

कारोबारग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2025ः 148 देशों की सूची, 131वें स्थान पर भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान आगे, देखिए टॉप-5 देश की लिस्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वइजरायल ने क्यों किया ईरान पर हमला? पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया क्या है 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन'

विश्वIsrael-Iran War: इजरायल के हमलों का ईरान ने दिया करारा जवाब, कुछ ही घंटों में दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

विश्वHossein Salami Death: इजरायल के हमले में ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के प्रमुख की मौत, जानें कौन था हुसैन सलामी

विश्व'सतर्क रहें, बाहर जाने से बचें...', इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने जारी की एडवाइजरी

विश्व35 घंटे गोल्फ खेल कर नया विश्व रिकॉर्ड, केलेची एजीही ने ब्रिटिश गोल्फर के 32 घंटे का रिकॉर्ड किया ध्वस्त