लाइव न्यूज़ :

Child Welfare Facility: बाल कल्याण की दिशा में यूनिसेफ के प्रयास हो रहे सफल

By रमेश ठाकुर | Published: December 12, 2024 5:26 AM

Child Welfare Facility: भारत के नजरिए से यूनिसेफ को देखें, तो वर्ष-1949 में मात्र तीन सदस्यीय स्टाफ ने हमारे यहां काम आरंभ किया.

Open in App
ठळक मुद्देयूनिसेफ की टीमें चौबीसों घंटे ग्राउंड जीरो पर तैनात रहती हैं.सन् 1952 में दिल्ली में अपना एक कार्यालय स्थापित किया.सिंथिया मैककैफ्रे करती हैं जिनकी नियुक्ति अक्तूबर 2022 में हुई थी.

Child Welfare Facility: यूनिसेफ का नाम सुनते ही मन-मस्तिष्क में बच्चे ईदगिर्द घूमने लगते हैं. साथ ही उनकी समस्याओं और सुधारी प्रयासों का जिक्र भी होने लगता है. आज ‘विश्व यूनिसेफ दिवस’ है. एक ऐसी संस्था जो संसार के 190 देशों के बेहद दुर्गम स्थानों पर पहुंचकर बच्चों के अधिकारों की हिमायत के लिए मजबूती से लड़ती है. बाल कल्याण की सुविधाएं विश्व के प्रत्येक जरूरतमंद, कमजोर और वंचित बच्चों तक पहुंचे, इसलिए लिए यूनिसेफ की टीमें चौबीसों घंटे ग्राउंड जीरो पर तैनात रहती हैं. यूनिसेफ का मतलब होता है.

भारत के नजरिए से यूनिसेफ को देखें, तो वर्ष-1949 में मात्र तीन सदस्यीय स्टाफ ने हमारे यहां काम आरंभ किया. लेकिन सन् 1952 में दिल्ली में अपना एक कार्यालय स्थापित किया. वर्तमान में, समूचे भारत में इनके 16 राज्यों में कार्यालय हैं. जहां ये बच्चों के अधिकारों की हिमायत करते हैं. भारत में इनका प्रतिनिधित्व सिंथिया मैककैफ्रे करती हैं जिनकी नियुक्ति अक्तूबर 2022 में हुई थी.

भारत सरकार अपने बजट से बड़ी रकम इनको सालाना आंवटित करती है. ताकि हमारे यहां दुगर्म क्षेत्रों में रहने वाले वो बच्चे भी इनके जरिए शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, जो सरकार की नजरों से छूट जाते हैं. यूनिसेफ का मुख्यालय, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थापित है. संस्था का उद्देश्य संसार भर के बच्चों को सुगम जीवन जीने, उन्हें आगे बढ़ाने और अपनी क्षमता का विकास कराने का अधिकार मुहैया कराना होता है. वर्ष 2021 में भारत में यूनिसेफ की सेवाओं के 75 वर्ष पूरे हुए.

तब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूनिसेफ और भारत के सहयोग के साझा प्रयासों की सराहना की. भारतीय हुकूमत भी चाहती है कि प्रत्येक बच्चे का स्वास्थ्य चंगा हो, सुरक्षा और खुशहाली मिले, इसके लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती. यूनिसेफ के लोग इस बात को विभिन्न वैश्विक मंचों पर कई मर्तबा कह भी चुके हैं कि उन्हें भारत सरकार से सदैव भरपूर सहयोग मिला.

2018 में यूनिसेफ ने ‘एवेरी चाइल्ड अलाइव’ नाम से एक अंतरराष्ट्रीय अभियान शुरू किया था जिसके अनुसार प्रत्येक मां और नवजात शिशु के लिए सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग और उनकी आपूर्ति करने के लिए प्रयासों का श्रीगणेश करना था. उस अभियान ने जबरदस्त सफलता हासिल की.

यूनिसेफ के इस समय 150 देशों में कार्यालय, 34 राष्ट्रीय समितियां हैं जो मेजबान सरकारों के साथ विकसित कार्यक्रमों के माध्यम से अपने मिशन को आगे बढ़ाते हैं. यूनिसेफ को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन सबसे बड़े भागीदार संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और विश्व बैंक अधिकांश पैसा देते हैं. बीते दो दशकों में, विश्व भर में बच्चों के जीवित रहने के दर में बहुत अधिक वृद्धि देखी गई.

टॅग्स :UNICEFUNICEF India
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटरबाडा और डिकॉक ने ICC-UNICEF के कार्यक्रम में की शिरकत, बच्चों संग खेला क्रिकेट, बढ़ाया उत्साह

विश्वश्रीलंका ने विश्व समुदाय से बच्चों को खाना खिलाने के लिए की आर्थिक मदद की अपील

विश्वWorld Happiness Report: फिनलैंड है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, लगातार 5वीं बार हासिल किया खिताब

विश्वफिलीपींस में यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु को 12 वर्ष से बढ़ाकर 16 वर्ष किया गया

विश्वअफगानिस्तान का बुरा हुआ हाल, 10 लाख बच्चे कुपोषण से मरने के कगार पर, यूनिसेफ ने दी चेतावनी- 30 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित

विश्व अधिक खबरें

विश्वनवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

विश्वLos Angeles wildfires: 16 की मौत, 100000 बेघर, 12000 आशियाने खाक?, 135-150 अरब अमेरिकी डॉलर नुकसान, 10 प्वाइंट में समझिए

विश्वUS: राष्ट्रपति के तौर पर इस दिन अंतिम भाषण देंगे जो बाइडन, जानिए तारीख और समय

विश्वUS: अमेरिका में भारतीय नागरिक ने रखी बाल यौन शोषण सामग्री, आरोप किया स्वीकार

विश्व"मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकता था लेकिन...", जो बाइडेन ने बताई राष्ट्रपति पद से हारने की वजह