Tiranga Yatra: तिरंगा यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसमें लोग भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर चलते हैं. आजकल तिरंगा यात्रा बड़े जोर-शोर और जोश से चल रही है. देशभक्ति, एकता और राष्ट्र प्रेम की भावना से भरपूर है तिरंगा यात्रा. तिरंगे के साथ यात्रा करके हम सबके अंदर प्रेम और गर्व की भावना आती है. राष्ट्रीय एकता का संदेश देती है और सब में जोश आता है कि हम सब भारतीयों को देश को आगे बढ़ाना है. साथ ही यह यात्रा हमें उन वीरों की याद भी दिलाती है जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया. नरेंद्र मोदी जी, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तिरंगे के प्रतीकात्मक अर्थ को बार-बार जनता के सामने लाए हैं. वे ‘हर घर तिरंगा’ जैसे अभियान चलाकर तिरंगे के प्रतीकात्मक अर्थ को बार-बार जनता के सामने लाए हैं.
उन्होंने हर घर तिरंगा जैसे अभियान चलाकर तिरंगे को सिर्फ सरकारी इमारतों तक सीमित न रखकर हर नागरिक के दिल और घर तक पहुंचाने का कार्य किया है. हर पीढ़ी को तिरंगे के साथ जोड़ा है. उनके नेतृत्व में तिरंगा केवल एक झंडा नहीं बल्कि वह एक जन-आंदोलन, एक प्रेरणा और एक गौरव की भावना बन गया है.
तिरंगा सिर्फ कपड़ा नहीं आत्मा है भारत की. तिरंगा भारत की संस्कृति, संघर्ष और सपनों का प्रतीक है. जब कोई प्रधानमंत्री खुद तिरंगा हाथ में लेकर जनता के बीच जाता है तो वह एक संदेश होता है. यह देश सबका है, यह झंडा सबका है और इसकी शान की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है. यही बात है आज देश का हर नागरिक, मंत्री, संतरी, सीएम सब तिरंगा यात्रा कर रहे हैं.
समूचा भारत पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहा है कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने भारतीय सेना ने नेस्तनाबूद किए हैं. जब-जब किसी दूसरे देश ने हमारी तरफ देखने की हिमाकत की है तो समूचे देश के नागरिकों ने और हर राजनीतिक दल ने एक होकर सरकार के साथ खड़े रहकर दुश्मन को जवाब दिया है कि हम एक हैं.
उस दिन जब दिल्ली में कर्तव्य पथ पर तिरंगा यात्रा निकाली गई तो इसमें लोग उमड़ पड़े. सैनिकों की जीत, ऑपरेशन सिंदूर की जीत, सैनिकों के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकियों पर जिस तरह से चोट की गई उस हौसले तथा तिरंगा यात्रा को कोटि-कोटि नमन है.