लाइव न्यूज़ :

संतोष देसाई का ब्लॉग: काम के आधार पर जीतने की राजनीति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2020 14:56 IST

आम आदमी पार्टी की जीत का अंतर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. पांच वर्ष पहले के जीत के अंतर को कमोबेश कायम रखना कोई मामूली बात नहीं है. यह सच है कि भाजपा के वोट प्रतिशत में पिछली बार के मुकाबले सुधार हुआ है और उसने पिछली बार से पांच सीटें ज्यादा भी हासिल की हैं, लेकिन यह ऐसा आंकड़ा नहीं है जिससे वह संतुष्ट या खुश हो सके.

Open in App

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएए का विरोध करने वालों को देशविरोधी बताने और केजरीवाल के साथ उनका संबंध जोड़ने की भरसक कोशिश की. लेकिन केजरीवाल ने ध्रुवीकरण के सभी संभावित मुद्दों - जेएनयू, जामिया और शाहीन बाग को लेकर पूरी सावधानी बरती और भाजपा के अभियान को निष्प्रभावी कर दिया.

आम आदमी पार्टी की जीत का अंतर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. पांच वर्ष पहले के जीत के अंतर को कमोबेश कायम रखना कोई मामूली बात नहीं है. यह सच है कि भाजपा के वोट प्रतिशत में पिछली बार के मुकाबले सुधार हुआ है और उसने पिछली बार से पांच सीटें ज्यादा भी हासिल की हैं, लेकिन यह ऐसा आंकड़ा नहीं है जिससे वह संतुष्ट या खुश हो सके.

पिछले विधानसभा चुनाव में भारी पराजय के बाद भाजपा के पास व्यवहार्य विकल्प बनने के लिए पांच साल का समय था, लेकिन उसने इसके लिए कुछ खास नहीं किया. 2020 में उसके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं था. उसने सिर्फ हिंदू वोटों को संगठित करने की उम्मीद से देशभक्ति का कार्ड खेला. लेकिन केजरीवाल के अपने पांच वर्षो के विकास कार्यो को लेकर जनता के सामने जाने की तुलना में भाजपा का प्रचार अभियान खोखला साबित हुआ.

इस जोरदार जनादेश से तीन बातें स्पष्ट हैं. पहला, देशभक्ति की भावनाओं को उभारने की अपनी एक सीमा है और इससे दूरदृष्टि का अभाव स्पष्ट तौर पर सामने आ जाता है. दूसरा, किसी पार्टी को चुनाव जीतने के लिए एक ठोस आधार की जरूरत होती है. केवल जातीय समीकरण और चुनावपूर्व किए जाने वाले वादे अब पर्याप्त नहीं हैं. भाजपा ने सीएए के विरोध को अपना आधार बनाया लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा पांच वर्षो में किए गए काम अधिक प्रभावी सिद्ध हुए.

तीसरा, अरविंद केजरीवाल अपने पिछले कार्यकाल के उत्तरार्ध में अधिक परिपक्व होकर सामने आए. उन्होंने मोदी पर टीका-टिप्पणी करनी बंद की और केंद्र के साथ संघर्ष का रास्ता छोड़ दिया. उन्होंने महसूस किया कि केंद्र के साथ बार-बार की तकरार उन्हें कमजोर दिखा रही थी. हिंदू पहचान को खुलकर अपनाने से वे कतराए नहीं और एक कार्यकर्ता के बजाय नेता और मुख्यमंत्री के रूप में अपनी छवि बनाने के प्रति सचेत हुए.

हकीकत यह है कि केजरीवाल ने केवल चुनाव के समय ही नहीं बल्कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान प्रशासन की छोटी-छोटी बातों पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया. भारतीय राजनीति में यह उत्साहजनक संकेत है. इसके उलट भाजपा के चुनाव अभियान में ध्रुवीकरण पर जोर रहा, जिसकी हार हुई. 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीआम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?