अवधेश कुमार का ब्लॉगः इस कार्रवाई का संदेश समझे पाक

By अवधेश कुमार | Published: October 22, 2019 08:57 AM2019-10-22T08:57:16+5:302019-10-22T08:57:16+5:30

वर्तमान कार्रवाई के बारे में उस पार से जो रिपोर्टे आईं हैं, उसमें स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इस तरह से तोप के गोले आ रहे थे कि लगता था भारत सब कुछ नष्ट करके ही मानेगा. जनरल बिपिन रावत ने कहा- जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तब से ही लगातार घुसपैठ की खबरें मिल रही थीं.

Pakistan should understand the message of this action, India takes military action against terrorism in pok | अवधेश कुमार का ब्लॉगः इस कार्रवाई का संदेश समझे पाक

File Photo

इसे सर्जिकल स्ट्राइक तो नहीं कहा जा सकता. यह एयर स्ट्राइक यानी सीमा पार घुसकर हवाई बमबारी भी नहीं थी, लेकिन इसे आप भारत की उस बदली हुई नीति का अंग अवश्य कह सकते हैं जिसमें आतंकवादी घुसपैठ या युद्धविराम उल्लंघन पर अपनी सीमा के अंदर सैन्य प्रबंधन की जगह सीमा पार कार्रवाई करना शामिल है. अगर पाकिस्तान मानने के लिए तैयार नहीं है, आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार गोलीबारी कर रहा है तो नीति यही कहती है कि उनको इस तरह तबाह कर दो कि सारी साजिशें ध्वस्त हो जाएं. हमारी सेना ने यही कार्य किया है. पूरे देश का इसे समर्थन है.

ध्यान रखिए, भारतीय सेना ने सात दिन के भीतर नीलम घाटी में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. पिछले 12-13 अक्तूबर की रात को बारामूला के उरी में नियंत्नण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में हमारा एक जवान शहीद हो गया था. उसके बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तान की तीन चौकियां उड़ाने के साथ नीलम घाटी के हाजीपीर में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी शिविर तबाह हो गया था. इस कार्रवाई में भी कई पाकिस्तानी सैनिक और आतंकवादी मारे गए थे. 

वर्तमान कार्रवाई के बारे में उस पार से जो रिपोर्टे आईं हैं, उसमें स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इस तरह से तोप के गोले आ रहे थे कि लगता था भारत सब कुछ नष्ट करके ही मानेगा. जनरल बिपिन रावत ने कहा- जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है, तब से ही लगातार घुसपैठ की खबरें मिल रही थीं. राज्य में हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कोई है जो आतंकवादियों और एजेंसियों के पीछे काम कर रहा है. हमें खबर थी कि आतंकवादी फॉरवर्ड पोस्टों के नजदीक आ रहे हैं, जाहिर है, वर्तमान भारत उनके आने का इंतजार तो नहीं कर सकता था.

इस समय कार्रवाई हमारी विवशता है, क्योंकि पाकिस्तान बाज आने को तैयार नहीं है. उसे समझना होगा कि भारत आगे बढ़कर पीछे हटने वाला नहीं है. जहां तक भारत बढ़ा है, उससे आगे ही जाएगा. पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर हवाई बमबारी और अब तोप के गोले. यह क्र म आगे तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान आतंकी तैयार करने व जम्मू-कश्मीर  में हिंसा और विध्वंस की नीति से बाज नहीं आता.

Web Title: Pakistan should understand the message of this action, India takes military action against terrorism in pok

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे