लाइव न्यूज़ :

Kuwait fire tragedy: केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय लोगों की मौत, हादसे से अनेक सपने स्वाहा हुए, कई उम्मीदें रह गईं अधूरी...

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: June 14, 2024 12:18 IST

Kuwait fire tragedy: भयानक अग्निकांड में स्वाहा हुई जिंदगियों को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देलोग अपने परिवार को खुशहाल जिंदगी देने के लिए तरह-तरह के काम कर रहे थे.किसी को लौटकर शादी करनी थी, तो कोई अपनी बेटी की अच्छी पढ़ाई के लिए पैसे जमा कर रहा था.घटनाक्रम बिल्डिंग के मालिक के लालच की वजह से हुआ है.

Kuwait fire tragedy: कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई है. इस भीषण अग्निकांड में कुल मिलाकर 49 विदेशी कामगार मारे गए हैं. मृतकों में से अधिकांश केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक थे. उनकी उम्र 20 साल से 50 साल के बीच थी. कहना गलत न होगा कि इस हादसे से अनेक सपने आग के हवाले हो गए, कई उम्मीदें अधूरी रह गईं. यहां रहने वाले लोग अपने परिवार को खुशहाल जिंदगी देने के लिए तरह-तरह के काम कर रहे थे.

किसी को लौटकर शादी करनी थी, तो कोई अपनी बेटी की अच्छी पढ़ाई के लिए पैसे जमा कर रहा था. बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम बिल्डिंग के मालिक के लालच की वजह से हुआ है. कंपनी ने अपने फायदे के लिए बड़ी संख्या में एक ही भवन में बहुत ज्यादा श्रमिकों को भर दिया था. इस भयानक अग्निकांड में स्वाहा हुई जिंदगियों को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं.

अरब देशों में रोजी-रोटी के लिए जाने वाले श्रमिकों का जीवन कितना नारकीय है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारमंजिला इस बिल्डिंग को कुवैत में कैंप कहा जाता है. इस कैंप में एक-एक कमरे में दर्जनों श्रमिक एकसाथ रहते हैं. इन कैंप में लोगों के भोजन के लिए एक बड़ी रसोई होती है. बताया जा रहा है कि कुवैत अग्निकांड में आग उसके किचन से ही भड़की थी.

भरपूर तेल भंडार वाले कुवैत में तकरीबन 10 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का 21 प्रतिशत है. इनमें से नौ लाख भारतीय बतौर श्रमिक अपना योगदान देते हैं. कुवैत काफी हद तक भारतीय मजदूरों और स्टाफ पर निर्भर है. पूर्व में कई बार कुवैत व दूसरे खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय श्रमिकों की खराब स्थिति का मामला सामने आता रहा है.

पेशेवर भारतीयों की हालत तो फिर भी ठीक है लेकिन मजदूरों के रहने की स्थितियां बहुत खराब हैं. वैसे कुवैत को खाड़ी देशों में काम करने के लिहाज सबसे खराब देश माना जाता है. क्योंकि श्रमिक न तो यहां ज्यादा पैसा खर्च करने की स्थिति में रहते हैं और न रहने की बेहतर जगहों को पाने की स्थिति में हैं. इसलिए हर बिल्डिंग के कमरे मजदूरों से अटे रहते हैं.

अच्छे वेतन और नौकरी का लालच देकर दलाल कई भारतीयों को खाड़ी देश ले जाते हैं. लेकिन कई लोगों के साथ वहां पहुंचते ही शोषण का सिलसिला शुरू हो जाता है. अक्सर कामगार वेतन न मिलने, छुट्टी न मिलने, मेडिकल बीमा और एक्जिट या रि-एंट्री वीजा देने से इनकार करने से जुड़ी समस्याओं से जूझते रहते हैं. ऐसा भी सामने आया है कि मजदूर भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश करते हैं.

लेकिन सरकार की कार्यप्रणाली की वजह से उन्हें आसानी से न्याय नहीं मिल पाता है. इस भीषण घटना से न केवल कुवैत प्रशासन को, बल्कि भारत की सरकार को भी सचेत होना होगा, क्योंकि ताजा हादसा नई बात नहीं है, खाड़ी देशों में रोजाना 10 भारतीयों की मौत हो जाती है. यह आंकड़ा वहां रहने वाले कामगारों की स्थिति को बयां करता है. 

टॅग्स :केरलसऊदी अरबUAE
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

क्राइम अलर्ट7 माह पहले प्रेम विवाह, थिनर डालकर आग लगाई, 20 वर्षीय गर्भवती पत्नी को जलाकर मारा, पति शेरोन और सास रजनी पर केस

भारतक्या शशि थरूर केरल में बदलाव ला सकते हैं?, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष!

भारत अधिक खबरें

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल