लाइव न्यूज़ :

Jayaprakash Narayan: सम्पूर्ण क्रांति के स्वप्नदर्शी और प्रणेता थे जयप्रकाश नारायण, इंदिरा गांधी के खिलाफ 'जंग'

By कृष्ण प्रताप सिंह | Updated: October 11, 2025 05:10 IST

Jayaprakash Narayan: रोज दरअसल हुआ यह कि जब वे अपने गुर्दों की लंबे अरसे से चली आ रही बीमारी से पीड़ित होकर मुंबई के जसलोक अस्पताल में मृत्यु से संघर्ष कर रहे थे.

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया का इकलौता ऐसा नेता बना दिया, जिसे उसके देश की संसद ने उसके जीते जी ही श्रद्धांजलि दे डाली थी!दोपहर बाद एक बजकर दस मिनट पर अचानक अपना नियमित प्रसारण रोककर खबर दे दी कि उनका निधन हो गया है.निधन की सूचना दे डाली और श्रद्धांजलियों व सामूहिक मौन के बाद सदन को स्थगित कर दिया.

Jayaprakash Narayan: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की लम्बी जीवन यात्रा में लोक के लिए प्रेरक प्रसंगों की कोई कमी नहीं है. लेकिन हमारी आज की युवा पीढ़ी के कम ही सदस्य जानते होंगे कि उनके सार्वजनिक जीवन का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण प्रसंग उनके निधन से दो सौ दिन पहले 23 मार्च, 1979 को घटित हुआ था. दुर्भाग्यपूर्ण होने के बावजूद यह प्रसंग इस अर्थ में दिलचस्प है कि उसने उन्हें इस देश तो क्या, दुनिया का इकलौता ऐसा नेता बना दिया, जिसे उसके देश की संसद ने उसके जीते जी ही श्रद्धांजलि दे डाली थी!

उस रोज दरअसल हुआ यह कि जब वे अपने गुर्दों की लंबे अरसे से चली आ रही बीमारी से पीड़ित होकर मुंबई के जसलोक अस्पताल में मृत्यु से संघर्ष कर रहे थे, सरकार नियंत्रित आकाशवाणी ने दोपहर बाद एक बजकर दस मिनट पर अचानक अपना नियमित प्रसारण रोककर खबर दे दी कि उनका निधन हो गया है.

फिर जैसे इतना ही काफी न हो, इस खबर की पुष्टि के बगैर तत्कालीन लोकसभाध्यक्ष केएस हेगड़े ने प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के हवाले से लोकसभा को भी उनके निधन की सूचना दे डाली और श्रद्धांजलियों व सामूहिक मौन के बाद सदन को स्थगित कर दिया.

सोचिए जरा, यह  लोकनायक के ही प्रयत्नों से देश की सत्ता से कांग्रेस की पहली बार संभव हुई बेदखली के बाद सत्तारूढ़ हुई जनता पार्टी की मोरारजी देसाई सरकार का कारनामा था.खबर सुनकर लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए जसलोक अस्पताल पहुंचने लगे तो जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर अस्पताल में ही थे.

उन्होंने बाहर आकर लोगों से क्षमायाचना की और बताया कि लोकनायक अभी हमारे बीच हैं. हम जानते हैं कि 23 मार्च को समाजवादी नेता डाॅ. राममनोहर लोहिया की जयंती मनाई  जाती है और ऐन इस जयंती के ही दिन जेपी को जीते जी श्रद्धांजलि की शर्मनाक विडंबना गले आ पड़ी तो मोरारजी सरकार को स्थगन के चार घंटे बाद ही फिर से  लोकसभा की बैठक बुलानी पड़ी.

विपक्षी कांग्रेस के सांसदों ने इसको लेकर उसकी खूब ले दे की. बहरहाल, जीते जी मिली संसद की इस ‘श्रद्धांजलि’ के बाद जेपी दो सौ दिनों तक हमारे बीच रहे और 8 अक्तूबर, 1979 को इस संसार को अलविदा कहा, जिसके लंबे अरसे बाद 1998 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया.

बिहार के सिताब दियारा में 11 अक्तूबर 1902 को जन्म लेने वाले जयप्रकाश नारायण ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और जेल भी गए. बाद में 19 अप्रैल, 1954 को बिहार के गया में अपना जीवन सर्वोदय व भूदान आंदोलनों के लिए समर्पित कर दिया और 1957 से ‘राजनीति’ के बजाय ‘लोकनीति’ करने लगे थे.

इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रीकाल तक वे इस नतीजे पर पहुंच चुके थे कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अशिक्षा आदि की समस्याएं इस व्यवस्था की ही उपज हैं और तभी दूर हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और, सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए ’सम्पूर्ण क्रांति’ आवश्यक है. उनकी संपूर्ण क्रांति में सात क्रांतियां शामिल थीं-राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक व आध्यात्मिक क्रांति.

टॅग्स :Jayaprakash NarayanIndira Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi: इंदिरा गांधी ने शहादत से पहले देखे थे कई उतार-चढ़ाव

भारत'ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी', पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- "इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी"

भारतPM Modi Independence Day Speech: 103 मिनट लंबा भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा संबोधन, देखिए रिकॉर्ड लिस्ट

भारतIndependence Day 2025: पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी को भी छोड़ा पीछे; जानें

भारतIndependence Day 2025: एक रिकॉर्ड, लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से भाषण देंगे पीएम मोदी, जानें कहां और कब देखिए लाइव, इंदिरा गांधी को छोड़ेंगे पीछे

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: लाल किला ब्लास्ट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर लाएंगे, अमित शाह...

भारतदिल्ली की हवा बेहद खराब, AQI 400 से ऊपर, देखें वीडियो

भारतSaudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया तो चुनाव रोक देंगे?, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दी चेतावनी, 19 नवंबर को फिर सुनवाई

भारतशांति, लोकतंत्र और स्थिरता सहित बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध भारत?, शेख हसीना से जुड़े फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा