जयंतीलाल भंडारी का ब्लॉग: भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों का नया परिदृश्य

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 26, 2020 07:17 AM2020-02-26T07:17:54+5:302020-02-26T07:17:54+5:30

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है तथा भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़ा निर्यात बाजार वाला देश है. ऐसे में हम आशा करें कि 24 एवं 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्ना के दौरान भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और कारोबार संबंधों पर जो सकारात्मक वार्ता हुई

Jayantilal Bhandari's blog over donald trump india visits: New scenario of Indo-US economic relations | जयंतीलाल भंडारी का ब्लॉग: भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों का नया परिदृश्य

जयंतीलाल भंडारी का ब्लॉग: भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों का नया परिदृश्य

24 और 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहली भारत यात्ना के बाद भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों की ऊंचाई का नया उत्साहवर्धक परिदृश्य सामने आया है. एक ओर ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद में ट्रम्प ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) शीघ्र ही आकार लेगा और दोनों देशों के बीच कारोबार छलांगें लगाकर बढ़ता हुआ दिखाई देगा. ट्रम्प की भारत यात्ना के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, निवेश संवर्धन सहित कई महत्वपूर्ण समझौते भी किए गए. सबसे खास बात यह है कि ट्रम्प के भारत आगमन से पूरी दुनिया और खासतौर से विदेशी निवेशकों को यह सकारात्मक संदेश गया कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमेरिका, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के साथ आर्थिक व कारोबारी संबंधों के नए दौर में प्रवेश कर रहा है.  

नि:संदेह ट्रम्प ने 24 फरवरी को भारत की आर्थिक प्रगति और भारत-अमेरिकी आर्थिक संबंधों के बारे में जो बातें कहीं उनसे भारत-अमेरिकी कारोबार को नया आयाम मिलेगा, वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का एक नया अनुकूल परिवेश भी दिखाई देगा. ट्रम्प ने कहा कि अब भारत, अमेरिका का प्रमुख निर्यात बाजार है. वहीं अमेरिका, भारत के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है.  

यकीनन ट्रम्प अपनी पूर्ववर्ती कारोबार नीति पर आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए. उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि अमेरिका और भारत प्रशांत क्षेत्न में रणनीतिक साङोदार बन सकते हैं, जिससे चीन के इस इलाके में बढ़ते प्रभाव पर काबू किया जा सके. भारत के द्वारा पिछले साल क्षेत्नीय समग्र आर्थिक साङोदारी को छोड़ने के बाद अब अमेरिका के साथ कारोबारी रिश्ते की डगर को मजबूत करना जरूरी हो गया था. ऐसे में अब दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता बहुत दूर की बात नहीं है.

 इस समय चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है तथा भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़ा निर्यात बाजार वाला देश है. ऐसे में हम आशा करें कि 24 एवं 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्ना के दौरान भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और कारोबार संबंधों पर जो सकारात्मक वार्ता हुई और जिस तरह राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में रेखांकित किया उससे न केवल भारत-अमेरिका कारोबार की नई इबारत लिखी जा सकेगी वरन दुनिया के विभिन्न देश भारत के साथ आर्थिक-कारोबारी रिश्तों के लिए नए कदम आगे बढ़ाते भी दिखाई दे सकेंगे.

Web Title: Jayantilal Bhandari's blog over donald trump india visits: New scenario of Indo-US economic relations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे