लाइव न्यूज़ :

"वापस बुला लो अपने वतन में हमें", उस पार से आए संदेशों से पता चला 'आजाद' नहीं है आजाद कश्मीर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 27, 2021 13:16 IST

कई लोग अपने सगे-संबंधियों को अपनी खबर अतीत में इसी प्रकार पत्थरों से बांधे हुए पत्रों से देते रहे थे और हर खत सिर्फ गम के आंसू ही रूलाने को मजबूर करता था।

Open in App
ठळक मुद्देआजाद कश्मीर सिर्फ नाम का ही आजाद था और पाकिस्तानी अधिकारी इस कश्मीर से उस पार जाने वालों के साथ अच्छा सुलूक नहीं करते थे।कई लोग अपने सगे-संबंधियों को अपनी खबर अतीत में इसी प्रकार पत्थरों से बांधे हुए पत्रों से देते रहे थे और हर खत सिर्फ गम के आंसू ही रूलाने को मजबूर करता था।वर्ष 1992 में कश्मीर के केरन सेक्टर से पलायन कर उस ओर चले जाने वाले इरशाद अहमद खान ने यह संदेशा भेजा था।

भारत: कुछ अरसा पहले कश्मीर के दोनों हिस्सों को बांटने वाले दरिया जेहलम अर्थात नीलम किनारे खड़े उन सैंकड़ों लोगों के लिए वह परेशानी और दुख से भरी घड़ी थी जब उन्हें सीमा पार से मिलने वाले संदेशों ने उनकी आंखों को नम कर दिया था। यह संदेशा उस पार से एक पत्थर के साथ कागज के टुकड़े पर लिख कर भिजवाया गया था और सच में यह पत्थर कलेजे पर पत्थर के समान ही साबित हुआ था। 

वर्ष 1992 में कश्मीर के केरन सेक्टर से पलायन कर उस ओर चले जाने वाले इरशाद अहमद खान ने यह संदेशा भेजा था। वह पेशे से इंजीनियर था जब वह उस पार चला गया था। अब क्या करता है कोई नहीं जानता लेकिन उस पार कमसार और पतिका के बीच स्थापित कैम्पों में रहने वाला इरशाद अब यह जान गया था कि जिसका नाम आजाद कश्मीर है वह वाकई ‘आजाद' नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, उसने अपने संदेशे में लिखा था वे सैंकड़ों लोग जो कश्मीर से पलायन कर इस ओर आए थे कमसार और अन्य कैम्पों में रह रहे थे। भूंकप ने उन पर भयानक कहर बरपाया था। 800 से अधिक मर गए हैं और 3200 के करीब जख्मी हैं। पाकिस्तानी सरकार को न ही मरने वालों की चिंता है और न ही घायलों की। बस आपसे गुजारिश है अब हमें अपने वतन वापस बुला लो।'

अधिकारी बताते हैं कि इरशाद का पत्थर के साथ आया खत सभी के दिलों पर पत्थर बन कर बैठ गया था। इरशाद के भाई जाया अहमद खान ने इस खत को पढ़ा तो उसकी आंखें आंसुओं से भर आई थीं। असल में इरशाद उन 212 परिवारों में से एक था जो उस ओर इसलिए चला गया था क्योंकि उसे आजाद कश्मीर ‘आजाद' लगा था।

लेकिन अब स्पष्ट हो गया था कि आजाद कश्मीर सिर्फ नाम का ही आजाद था और पाकिस्तानी अधिकारी इस कश्मीर से उस पार जाने वालों के साथ अच्छा सुलूक नहीं करते थे। उस पार से सिर्फ इरशाद का ही पत्र एकमात्र नहीं था जो दुखभरी दास्तानें सुनाता था। कई लोग अपने सगे-संबंधियों को अपनी खबर अतीत में इसी प्रकार पत्थरों से बांधे हुए पत्रों से देते रहे थे और हर खत सिर्फ गम के आंसू ही रूलाने को मजबूर करता था।

बता दें कि किसी ने अपना भाई खो दिया था। किसी ने पूरा परिवार। कईयों के लिए वह घड़ी और दर्दनाक उस समय हो गई थी जब वह अपने सगे-संबंधी को घायलावस्था में उस पार देखता। इसी प्रकार गुल अफसाना दो बार बेहोश हो गई थी जब उसने अपनी मां को गुलदामा बेगम को उस पार देखा था। गुलदामा की एक टांग को वर्ष 2005 के भूंकप लील गया था। मिलने वाली खबरें कहती थीं कि कुछ अरसा पहले नीलम दरिया के दोनों किनारे एकत्र हुए सैंकड़ों लोगों के लिए सच में यह दुख की घड़ी ही थी क्योंकि उनके बीच दरिया नीलम, जिसे इस ओर के लोग दरिया जेहलम कह कर पुकारते थे, रूकावट बन कर खड़ा था। इस सेक्टर में यही दरिया एलओसी का काम भी करता था।

टॅग्स :भारतKashmir Policeजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस