लाइव न्यूज़ :

जावेद आलम का ब्लॉग: इंसानियत और भाईचारे का संदेश देती है ईद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 3, 2022 17:30 IST

हमदर्दी, त्याग व समर्पण इंसान को अंदर से बहुत मजबूत बनाते हैं. इनके सहारे हम अपने भीतर के शैतान को परास्त करने के साथ समाज के नासूरों से भी निपट सकते हैं. हमारा यही ध्येय है कि इंसानियत, हमदर्दी व मानव मात्र की गमख्वारी यानी दुख-दर्द बांटने की कोशिशों में लगे रहेंगे. यही तो ईद की सच्ची खुशी होती है.

Open in App
ठळक मुद्देउपद्रवी तत्वों की उकसाने वाली हरकतों पर हम सब्र व धैर्य का मुजाहिरा करते हुए उन्हें कानूनी रूप से जवाब देंगे. हम ऐसी किसी कार्रवाई का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिससे इंसानियत व देश का नुकसान हो.

देखते ही देखते एक और ईद आ गई. वायु-वेग से दौड़ते समय में कायनात के खालिक (रचयिता) व मालिक ने हमें ईद-उल-फितर की शक्ल में एक और बड़ी खुशी इनायत कर दी. माहे-रमजान में की गई इबादतों का इनाम है यह ईद. रोजे के जरिये तमाम जायज इच्छाओं के परित्याग, रब के सामने पूर्ण समर्पित भाव से तरावीह की नमाजों में हाजिरी, सूरज उगने से पहले अर्ध निद्रा में डूबे, लंबी इबादतों के बाद अलसाये से जैसे-तैसे सहरी खाने वालों को ईद के दिन अल्लाह तआला की जानिब से खुसूसी इनामात मिलते हैं.

जब रब की तरफ से अपने इबादतगुजार बंदों के लिए इनामात का वादा है, तो उसके नेक बंदे क्यों पीछे रहें? वे अपने माबूद यानी पूज्य के हुक्म की तामील करते हुए ईद से पहले गरीबों तक उनका हिस्सा याद से पहुंचाते हैं. दरअसल छोटे-बड़े, अमीर-गरीब इस सालाना त्याैहार की खुशियों में अच्छे से शरीक हों, इसीलिए इस ईद में सदका-ए-फित्र का सिलसिला रखा गया है. सदका-ए-फित्र या फितरा वह रकम है, जो ईद की नमाज से पहले हर साहिबे-हैसियत मुस्लिम परिवार द्वारा गरीबों के घर तक पहुंचाई जानी जरूरी है. यह इसलिए कि समाज का कमजोर वर्ग भी सबके साथ ईद मना सके.

इसी सदका-ए-फित्र की बदौलत यह ईद-उल-फितर है. धार्मिक निर्देशों के मुताबिक अगर सदका-ए-फित्र ईद की नमाज से पहले अदा नहीं किया गया तो रमजान की इबादतें आसमान तक नहीं पहुंचतीं, इसलिए समझदार लोग सदका-ए-फित्र बहुत सावधानी से समय के पहले ही अदा कर देते हैं.हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जो आशंकाओं-कुशंकाओं से भरा हुआ है. नफरत व हिंसा फैलती जा रही है. इस पवित्र माह की इबादतों के बदले इनामस्वरूप मिली ईद-उल-फितर पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि घृणा के जहर में डूब चुकी किसी भी विध्वंसक शक्ति के खिलाफ हम पूरी मजबूती से खड़े होंगे. 

उपद्रवी तत्वों की उकसाने वाली हरकतों पर हम सब्र व धैर्य का मुजाहिरा करते हुए उन्हें कानूनी रूप से जवाब देंगे. हम ऐसी किसी कार्रवाई का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिससे इंसानियत व देश का नुकसान हो. यह अलग तरह का इम्तिहान है, जिसमें हमें खरा उतरना है. इसमें हम मानवता का उदाहरण पेश करेंगे. टकराव पर आमादा लोगों को जवाब देने के लिए हम किसी विध्वसंक तरीके, गतिविधि का सहारा नहीं लेंगे, बल्कि हम उन्हें बताएंगे कि कानून के दायरे में रहकर भी कैसे निपटा जाता है. 

हमदर्दी, त्याग व समर्पण इंसान को अंदर से बहुत मजबूत बनाते हैं. इनके सहारे हम अपने भीतर के शैतान को परास्त करने के साथ समाज के नासूरों से भी निपट सकते हैं. हमारा यही ध्येय है कि इंसानियत, हमदर्दी व मानव मात्र की गमख्वारी यानी दुख-दर्द बांटने की कोशिशों में लगे रहेंगे. यही तो ईद की सच्ची खुशी होती है.

टॅग्स :ईदत्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChhath Puja 2025: सीएम नीतीश कुमार ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, देखें लोक आस्था के महापर्व छठ से जुड़े वीडियो

भारतChhath Puja 2025: दिल्ली में आज छठ महापर्व के मौके पर क्या खुला और क्या बंद? देखें पूरी लिस्ट यहां

पूजा पाठChhath Puja 2025: देश के इन सूर्य मंदिरों में छठ पूजा के मौके पर जरूर करें दर्शन; पूरी होगी हर मनोकामना

पूजा पाठChhath Puja 2025: छठ पूजा से जुड़े हैं ये अनोखे तथ्य, जानकर हो जाएंगे हैरान

पूजा पाठChhath Puja 2025: क्यों मनाया जाता है छठ पर्व, महाभारत काल से क्या है संबंध? जानें यहां

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की