लाइव न्यूज़ :

कोरोना के कहर के बीच भारत बना तारणहार, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: February 23, 2021 15:37 IST

मालदीव को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, सेशल्स को 50 हजार, म्यामां 15 लाख, मारिशस को एक लाख खुराक भेजे जा चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपड़ोस में स्थित देशों सहित कई देशों को कोरोना वायरस की अब तक 55 लाख खुराक भेंट स्वरूप प्रदान की है.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 के टीके की दो लाख खुराकें भेंट करने पर भारत का आभार जताया है.संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के अनुसार विश्व में अभी कुल 12 अभियानों में कुल 94,484 कर्मी तैनात हैं.

कुछ दिन पहले मैंने लिखा था कि कोरोना का टीका भारत को विश्व की महाशक्ति के रूप में उभार रहा है. उस पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मुहर लगा दी है. गुटेरेस ने कहा है कि कोरोना के युद्ध में भारत ने विश्व का नेतृत्व किया है, वह विश्व-त्नाता बन गया है.

संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना को दो लाख टीके

जैसा कि मैं दशकों से लिखता रहा हूं कि भारत को हमें भयंकर महाशक्ति नहीं, प्रियंकर महाशक्ति बनाना है, उसका अब शुभारंभ हो गया है. भारत ने दुनिया के लगभग 150 देशों को कोरोना के टीके, जांच किट, पीपीई और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए हैं. इन देशों से भारत ने इन चीजों के पैसे या तो नाम-मात्न के लिए हैं या बिल्कुल नहीं लिए हैं.

संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना को दो लाख टीके भारत ने भेंट किए हैं. अभी तक भारत लगभग ढाई करोड़ टीके कई देशों को भेज चुका है. उन देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों ने भारत का बहुत आभार माना है. इसका श्रेय भारत के वैज्ञानिकों, दवा-उत्पादकों और स्वास्थ्य मंत्नालय को अपने आप मिल रहा है.

यदि भारत सरकार इस संकट में आयुर्वेदिक काढ़े को भी सारे विश्व में फैला देती तो भारत को अरबों रु. की आमदनी तो होती ही, भारत की महान और प्राचीन चिकित्सा-पद्धति सारे विश्व में लोकप्रिय हो जाती. लेकिन हमारे नेताओं में आत्म-विश्वास और आत्म-गौरव की इतनी कमी है कि वे नौकरशाहों के इशारे पर ही चलते रहते हैं.

अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं

कोरोना युद्ध में भारत की विजय सारी दुनिया में बेजोड़ है. अमेरिका जैसे शक्तिशाली और साधन-संपन्न देश में 5 लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं. जो देश भारत के प्रांतों से भी छोटे हैं, उनमें हताहत होनेवालों की संख्या देखकर हमें हतप्रभ रह जाना पड़ता है.

ऐसा क्यों है? इसका कारण भारत की जीवन पद्धति, खान-पान और चिकित्सा पद्धति है. दुनिया के सबसे ज्यादा शाकाहारी भारत में रहते हैं. जो मांसाहार करते हैं, वे भी इन दिनों शाकाहारी हो गए हैं. हमारे भोजन में रोजाना इस्तेमाल होनेवाले मसाले हमारी प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाते हैं. हमारा नमस्ते लोगों में शारीरिक दूरी अपने आप बना देता है.

50-60 करोड़ लोग टीका लगवा लेंगे

आयुष मंत्नालय ने काढ़े की कोरोड़ों पुड़िया बंटवाई. इन सब का सुपरिणाम है कि भारत की गरीबी, अस्वच्छता और भीड़-भाड़ के बावजूद आज भारत कोरोना को मात देने में सारे देशों में सबसे अग्रणी है. यदि भारत सरकार थोड़ी ढील दे दे और गैर-सरकारी स्तर पर भी टीकाकरण की शुरुआत करवा दे तो कुछ ही दिनों में 50-60 करोड़ लोग टीका लगवा लेंगे.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोवाक्सिनकोरोना वायरसबांग्लादेशसंयुक्त राष्ट्रकोरोनावायरस वैक्सीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

विश्वसंकट में शेख हसीना को मिलता दिल्ली में सहारा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल