कांग्रेस का आरोप- नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला! इससे केवल दो लोगों को फायदा हुआ?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: November 9, 2020 08:35 PM2020-11-09T20:35:01+5:302020-11-09T20:36:58+5:30

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नोटबंदी को लेकर कई सवाल उठाए हैं, जबकि राजस्थान के ही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का कहना है कि नोटबंदी से सबका नुकसान हुआ है, केवल अडानी और अंबानी को ही इसका फायदा हुआ है.

Congress Demonetisation biggest scam Only two people benefited rahul gandhi bjp pm narendra modi | कांग्रेस का आरोप- नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला! इससे केवल दो लोगों को फायदा हुआ?

नोटबंदी से फेंक करेंसी, ब्लैक मनी समाप्त हो जाएगी, नक्सलवाद, आतंवाद खत्म हो जाएगा. लोगों ने प्रधानमंत्री पर विश्वास किया.

Highlightsकांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सबसे बड़ा घोटाला है, जिससे सबका तो नुकसान हुआ है, केवल दो लोगों का फायदा हुआ है.आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय कर्ज माफ किया जा सके.इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए.

नोटबंदी की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने पीएम मोदी सरकार को एक बार फिर आइना दिखाया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सबसे बड़ा घोटाला है, जिससे सबका तो नुकसान हुआ है, केवल दो लोगों का फायदा हुआ है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में विस्तार से नोटबंदी के नुकसान गिनाए, तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नोटबंदी को लेकर कई सवाल उठाए हैं, जबकि राजस्थान के ही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का कहना है कि नोटबंदी से सबका नुकसान हुआ है, केवल अडानी और अंबानी को ही इसका फायदा हुआ है.

राहुल गांधी का कहना है कि नोटबंदी पीएम की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय कर्ज माफ किया जा सके.
गलतफहमी में मत रहिए- गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी. इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए.

अशोक गहलोत का कहना है कि- पूरे देश में छोटे व्यापारी, किसान, मजदूर बर्बाद हो गए, काम धंधे सब चौपट हो गए, सबको लाइन में लगा दिया, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा 21 दिन बाद सब ठीक हो जाएगा, नोटबंदी से फेंक करेंसी, ब्लैक मनी समाप्त हो जाएगी, नक्सलवाद, आतंवाद खत्म हो जाएगा. लोगों ने प्रधानमंत्री पर विश्वास किया.

उन्होंने कहा- मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदीजी अब तो 4 साल के बाद देशवासियों को बताएं, वाइट पेपर जारी करें कि वास्तव में नोटबंदी के फायदे हुए या नुकसान हुए, यही डेमोक्रेसी है. डेमोक्रेसी में जनता को बताना पड़ता है कि हमारा अमुक फैसला जो है उसका क्या हुआ है, उनको यह बताना चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि- आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व हिंदुस्तान के इतिहास में अर्थव्यवस्था के लिए एक काला दिन आया था, मोदी सरकार ने नोटबंदी करके देश कि अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया था! 

Web Title: Congress Demonetisation biggest scam Only two people benefited rahul gandhi bjp pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे