ब्लॉग: कोरोना के थमने का है इंतजार फिर बिहार में बड़े सियासी उलटफेट होने के प्रबल आसार!

By विवेकानंद शांडिल | Published: May 16, 2021 03:40 PM2021-05-16T15:40:31+5:302021-05-16T15:45:47+5:30

बिहार अभी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस बीच लालू यादव के जेल से बाहर आ जाने के बाद बिहार की राजनीति में कुछ उलटफेर की भी संभावना नजर आने लगी है। कुछ संकेत तो अभी से दिखाई दे रहे हैं।

Blog: Amid Corona Bihar political scenario after Lalu yadav comes out of jail | ब्लॉग: कोरोना के थमने का है इंतजार फिर बिहार में बड़े सियासी उलटफेट होने के प्रबल आसार!

बिहार में सियासी उलटफेर की आशंका! (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा 2020 का चुनाव एनडीए ने मामूली से अंतर से जीता। सीटें बीजेपी की जदयू से ज्यादा आई लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने। हां, बीजेपी सरकार में अपना दबदबा कायम रखने के लिए यूपी की तर्ज पर दो उप–मुख्यमंत्री बनाये और तभी से ये कयासों का बाजार गर्म है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली है।

चलिए अब इन कयासों को बल देने से पहले सीटों का समीकरण समझिये...

बिहार में एनडीए की कुल सीटें 125 है जो सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से मजह 3 ज्यादा है। जिसमें बीजेपी – 74, जदयू – 43, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी की 4 – 4 सीटें हैं। जबकि महागठबंधन के पास 110 सीटें है। एक सीट लोजपा के पास और 7 सीटें अन्य।

अब समझा जा सकता है कि एनडीए की कमजोर कड़ी क्या है। ये साफ है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी दोनों में से कोई एक भी एनडीए का साथ छोड़ती है तो सरकार गिर जाएगी।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल के बाहर आने के बाद से ये कयास तो और जोर पकड़ा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भले ही ये खबरें दबी हो लेकिन अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है। जेल से निकलने के बाद लालू ने लंबे अरसे बाद अपने विधायकों के साथ 9 मई को पहली बार बैठक की। तिकड़मबाजी में लालू का कोई तोड़ नहीं ये हर कोई जानता है।

ऊपर से एनडीए गठबंधन का हिस्सा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी का पिछले कुछ दिनों से आ रहा बयान इस ओर संकेत दे रहा है कि बिहार में आने वाले समय में जल्द ही बदलाव देखे जा सकते हैं। अब गौर कीजिए- 

- लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) द्वारा खुशी जाहिर की जाती है जबकि लालू चारा घोटाला भ्रष्ट्राचार के केस में सजायाफ्ता है।

- हाल ही में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर एनडीए सरकार के दोनों सहयोगी दलों ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हैं

- ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी पूर्व सांसद और राजद नेता मो, शहाबुद्दीन की मौत पर संदेह जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्यायिक जांच और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किये जाने की बात मांग करते हैं। जबकि जीतन राम मांझी अच्छी तरह जानते है कि नीतीश और शहाबुद्दीन के रिश्ते कैसे रहे हैं।

रही बात जदयू की तो जदयू और बीजेपी के बीच भी सबकुछ नहीं ठीक नहीं दिख रहा। हाल ही में पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी की जीत पर जदयू में शामिल हुए नीतीश कुमार के खासमखास माने जाने वाले उपेद्र कुशवाहा ट्वीट करते हैं

''भारी चक्रव्यूह को तोड़कर पश्चिम बंगाल में फिर से शानदार जीत के लिए ममता बनर्जी जी आपको बहुत-बहुत बधाई हो.''

जदयू नेता के इस ट्वीट पर तुरंत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार किया। जाहिर हैं इससे साफ होता है बीजेपी – जदयू के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं है।

उधर नीतीश पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वो बीजेपी के कहने पर ही सीएम बने है यानि साफ है कहीं न कहीं उनमें भी असंतोष है।

अब इन सारे कड़ियों को जोड़े तो माहौल बीजेपी के खिलाफ मालूम पड़ता है। ऊंट किस करवट लेगा ये तो समय बतायेगा लेकिन ये संकेत स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कोरोना थमने का इंतजार है, बिहार में उलटफेर संभव है।

Web Title: Blog: Amid Corona Bihar political scenario after Lalu yadav comes out of jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे