नीतीश कुमार का बिहार में सीएम बनना तय था, उनके अलावा विकल्प क्या है बीजेपी के पास?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: November 12, 2020 01:09 PM2020-11-12T13:09:09+5:302020-11-12T13:10:37+5:30

बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व जानता है कि सत्ता का समीकरण बीजेपी के साथ नहीं है, लिहाजा नीतीश कुमार को सीएम रहने देने के अलावा बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है.

Bihar assembly elections 2020 result cm nitish kumar bjp jp nadda jdu nda rjd | नीतीश कुमार का बिहार में सीएम बनना तय था, उनके अलावा विकल्प क्या है बीजेपी के पास?

2015 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के सीएम बनने पर आरजेडी खुश हुई थी.

Highlights मोदी कभी नहीं चाहेंगे कि बिहार में महाराष्ट्र की कहानी दोहराई जाए और बीजेपी प्रदेश की सत्ता से बाहर हो जाए. मजबूरी में पीएम मोदी को ऐलान करना पड़ा था कि सीटें कितनी भी मिलें, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.नीतीश कुमार स्वयं हट जाएं और एनडीए के किसी और नेता को सीएम बनने दें या फिर बीजेपी बिहार की सत्ता से बाहर होने का फैसला कर ले.

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सीटों के हिसाब से भले ही बीजेपी सियासी बड़ा भाई बनने के मुद्दे पर जश्न मनाए, लेकिन नतीजों का विश्लेषण करें तो दो मुद्दे बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाले हैं.

एक- बिहार में भाजपा 74 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी तो बन गई है, लेकिन उसका वोट शेयर लगभग 5 प्रतिशत घट गया है, और दो- बिहार बीजेपी के नेता भले ही भाजपाई मुख्यमंत्री का दावा करें, लेकिन बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व जानता है कि सत्ता का समीकरण बीजेपी के साथ नहीं है, लिहाजा नीतीश कुमार को सीएम रहने देने के अलावा बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है.

यही वजह है कि बिहार बीजेपी नेताओं के तमाम दावों से किनारा करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने फिर दोहराया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. मोदी कभी नहीं चाहेंगे कि बिहार में महाराष्ट्र की कहानी दोहराई जाए और बीजेपी प्रदेश की सत्ता से बाहर हो जाए. जब चुनाव के समय बीजेपी की सियासी बेईमानी को लेकर सवाल गहराने लगे थे तब ही मजबूरी में पीएम मोदी को ऐलान करना पड़ा था कि सीटें कितनी भी मिलें, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

बिहार में नीतीश कुमार के बजाए किसी और को सीएम बनाना तभी संभव है, जब या तो नीतीश कुमार स्वयं हट जाएं और एनडीए के किसी और नेता को सीएम बनने दें या फिर बीजेपी बिहार की सत्ता से बाहर होने का फैसला कर ले. नीतीश कुमार के सीएम बनने पर बीजेपी की राजनीतिक खुशी वैसी ही है, जैसी 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के सीएम बनने पर आरजेडी खुश हुई थी.

बिहार की सत्ता के पत्ते तो नीतीश कुमार के हाथ में हैं, बाकी सभी तो केवल दर्शक हैं, क्योंकि सत्ता का समीकरण बताता है कि केवल नीतीश कुमार के पास ही किसी भी ओर जाने के विकल्प खुले हैं. जेडीयू, एनडीए में भी रह सकता है और महागठबंधन की ओर भी जा सकता है.

बिहार में बीजेपी के पास जेडीयू के अलावा कोई बड़ा समर्थक दल नहीं है, इसलिए नीतीश कुमार के हटते ही एनडीए बहुमत खो देगा, क्योंकि बीजेपी के मुख्यमंत्री को कांग्रेस या आरजेडी तो समर्थन करेगी नहीं. बीजेपी का सियासी प्रबंधन सबसे आगे है, यही कारण है कि बिहार में वास्तविक हार (प्रतिशत वोट) को दबा कर काल्पनिक जीत (ज्यादा सीटें) का हंगामा खड़ा करने में सफल हो रही है! 

Web Title: Bihar assembly elections 2020 result cm nitish kumar bjp jp nadda jdu nda rjd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे