लाइव न्यूज़ :

अवधेश कुमार का नजरियाः सिविल सेवा में उम्र सीमा कम करना ठीक नहीं होगा

By अवधेश कुमार | Updated: December 28, 2018 13:55 IST

आप अन्य सुविधाएं उनको नहीं दे सकते तो कम से कम उम्र की सीमा तो ऐसी बनाए रखिए ताकि जब उसे ज्ञान हो तो उसके पास सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने का समय रहे.

Open in App

केंद्र सरकार की ओर से संघ लोकसेवा द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा घटाए जाने से इनकार करना बड़ी संख्या में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. हालांकि इसमें यह गारंटी नहीं है कि आगे भी ऐसा नहीं होगा. 

ध्यान रखिए, नीति आयोग ने सिविल सेवा को लेकर काफी सुझाव दिए हैं. उदाहरण के लिए उसने कहा है कि सिविल सेवाओं के लिए केवल एक ही परीक्षा ली जाए. सभी सेवाओं में बहाली के लिए उसने एक केंद्रीय टैलेंट पूल बनाए जाने का सुझाव दिया है. इसमें अभ्यर्थियों को उनकी क्षमता के अनुसार विभिन्न सेवाओं में लगाए जाने की बात है. सिविल सेवा में समानता लाने के लिए इनकी संख्या में भी कमी करने का सुझाव है. इस समय केंद्र और राज्य स्तर पर 60 से ज्यादा अलग-अलग तरह की सिविल सेवाएं हैं.

यह बात समझ से परे है कि दो-चार वर्ष उम्र सीमा कम कर देने से कार्यक्षमता और गुणवत्ता में क्या अंतर आ जाएगा? वैसे भी आप अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़े वर्ग की उम्र सीमा तो घटा नहीं रहे जो पहले से ज्यादा है. अगर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष कर दी जाए तो आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से इनके बीच 10 वर्ष से ज्यादा का अंतर हो जाएगा. जिस तरह आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा तय करने में उनके आर्थिक-सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ेपन का ध्यान रखा गया, वैसे ही दूसरों के बारे में भी रखना चाहिए.

सिविल सेवा में हर वर्ग, क्षेत्र और विचार के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. यह सामान्य समझ की बात है कि गांवों में बहुतेरों की पढ़ाई की शुरुआत थोड़ी देर से होती है. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते-करते उनकी उम्र काफी हो जाती है. जब तक उनकी समझ विकसित होती है तब तक काफी उम्र निकल चुकी होती है. जाहिर है, उम्र सीमा घटाने से सीधी क्षति इस समूह को होगी. हिंदी और क्षेत्रीय भाषी राज्यों के युवा इससे सीधे प्रभावित होते हैं. 

भारत में अभी वह स्थिति पैदा नहीं हुई है जहां सभी को समान शिक्षा मिल सके. एक तरफ संपन्न और विकसित परिवार का छात्र, जिसकी अच्छे संस्थानों में शिक्षा हुई और जिसे प्रतियोगिता परीक्षाआंे की जानकारी आरंभिक जीवन से ही है और दूसरी ओर असुविधाओं से भरे जीवन में सामान्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं से अनभिज्ञ नौजवान को आप एक ही नजरिए से नहीं देख सकते. 

आप अन्य सुविधाएं उनको नहीं दे सकते तो कम से कम उम्र की सीमा तो ऐसी बनाए रखिए ताकि जब उसे ज्ञान हो तो उसके पास सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने का समय रहे. इस वर्ग के लोग जब सिविल सेवा में आते रहेंगे तभी तो वे गांवों की समस्याओं के समाधान का सही रास्ता बना सकते हैं.

टॅग्स :नीति आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का 'एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य' का नारा

भारतनीति आयोग 10वीं बैठकः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया नहीं होंगे शामिल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी बैठक

भारतब्लॉग: राजनीतिक हितों को साधने में अनुशासन भी आवश्यक

भारतचिराग पासवान ने ममता बनर्जी के आचरण को बताया गलत, कहा-वह सरासर झूठ बोल रही थीं

भारतममता बनर्जी के बड़े दावों के बाद नीति आयोग ने सफाई दी: 'हमने वास्तव में समायोजित किया...'

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?