लाइव न्यूज़ :

अब तो "बीमारू" राज्यों में बीजेपी सरकारें हैं? फिर इनके पिछड़ेपन के लिए कौन जिम्मेदार है?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 25, 2018 17:42 IST

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की वजह से भारत पिछड़ा हुआ है।

Open in App

ज्ञानेंद्र शर्मा

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का मानना है कि भारत के विकास में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ जैसे राज्य अड़चन पैदा कर रहे हैं। अमिताभ कांत ने कहा, “भारत के विकास में दक्षिणी और पश्चिमी भाग के राज्यों का योगदान सराहनीय है पर बिहार, यूपी, छत्तीसगढ जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा बना हुआ है।” अमिताभ कांत ने कहा कि देश में कारोबार करना आसान हुआ है (ईज ऑफ डुइंग बिजनेस) लेकिन मानव विकास सूचकांक में देश पिछड़ा हुआ है।

अमिताभ कांत ने दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविधालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खांन स्मारक व्याख्यान के दौरान ये बात कही। नीति आयोग के प्रमुख जिन-जिन राज्यों के पिछड़ा होने की बात कर रहे हैं उन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है। बिहार में पिछले डेढ़ दशकों में दो साल छोड़कर बीजेपी और जदयू गठबंधन की सरकार रही है। मध्य प्रदेश में पिछले दो दशकों से बीजेपी सरकार है। छ्त्तीसगढ़ में भी डेढ़ दशक से बीजेपी सरकार है। राजस्थान में बीजेपी सरकार अपने पाँच साल पूरे करने वाली है। इनमें बस उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है जहाँ बीजेपी को सत्ता में आए करीब एक साल ही हुए हैं। बाकी सभी राज्यों में बीजेपी अच्छे खासे समय राज कर चुकी है। इन राज्यों के साथ ही केंद्र में भी पिछले चार साल से बीजेपी की सत्ता है। फिर भी नीति आयोग के सीईओ के लग रहा है कि ये राज्य देश की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं। 

अमिताभ कांत ने अपने भाषम में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर विशेष चिंता जतायी। इस मामले में भी इन राज्यों की हालत सचमुच खराब है लेकिन इसके लिए भी कौन जिम्मेदार है? अमिताभ कांत को शायद ध्यान ही नहीं रहा होगा कि जब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत हो रही थी तो यूपी सरकार के मंत्री इसे मौसमी घटना बता रहे थे। यूपी के सीएम आदित्यनाथ केरल जाकर सरकार चलाने के गुर सिखा रहे थे जबकि सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही मामलों में केरल देश के अग्रणी राज्यों में है और यूपी सबसे पिछड़े राज्यों में।

अमिताभ कांत डीयू और जेएनयू से पढ़े लिखे हैं। जाहिर है कि उन्होंने बीमारू (BIMARU) शब्द का इस्तेमाल किए बना वही बात कही जो 1980 के दशक में अर्थशास्त्री आशीष बोस ने कही थी। राजदीव गांधी सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में आशीष बोस ने बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के अंग्रेजी नामों के शुरुआती अक्षरों को मिलाकर BIMARU शब्द का इजाद किया था। आशीष बोस ने बीमारू राज्यों को देश की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

1980 के दशक में ही पहली बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी। उसके बाद यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़ और बिहार इत्यादि राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनीं। आज केंद्र समेत 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। फिर भी वही के वही राज्य बीमार हैं! अमिताभ कांत को ही बताना चाहिए क्यों?

टॅग्स :नीति आयोगभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतनीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का 'एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य' का नारा

भारतनीति आयोग 10वीं बैठकः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया नहीं होंगे शामिल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी बैठक

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे