लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Khunti: कोलकाता, सीहोर और खूंटी?, समाज में क्रूरता की बढ़ती घटनाएं बेहद चिंताजनक?

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: November 30, 2024 05:13 IST

Jharkhand Khunti: ‘लिव-इन-पार्टनर’ ने हत्या करके इसी तरह उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया था.

Open in App
ठळक मुद्देअपराधबोध महसूस  नहीं होता, वे ऐसे दिखाई देते हैं जैसे कुछ हुआ ही न हो! ट्रेनी महिला डॉक्टर की बलात्कार व जघन्य हत्या की यादें लोगों के जेहन में ताजा हैं.आरोपी द्वारा ठंडे दिमाग से दिखाई गई नृशंसता स्तब्ध कर देने वाली थी.

Jharkhand Khunti: क्रूरता की कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि पढ़-सुन कर दिल दहल जाता है. ताजा घटना झारखंड के खूंटी जिले की है, जहां एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव के 40-50 टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया. जंगल में मृत महिला के सामान वाले बैग में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की जा सकी. इस घटना ने वर्ष 2022 में दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड की याद ताजा कर दी, जिसमें उसके ‘लिव-इन-पार्टनर’ ने हत्या करके इसी तरह उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया था.

हैरानी की बात यह है कि इतनी बर्बरता दिखाने के बाद भी आरोपियों को किसी तरह का अपराधबोध महसूस  नहीं होता, वे ऐसे दिखाई देते हैं जैसे कुछ हुआ ही न हो! कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अभी अगस्त माह में ही एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की बलात्कार व जघन्य हत्या की यादें लोगों के जेहन में ताजा हैं, जिसमें आरोपी द्वारा ठंडे दिमाग से दिखाई गई नृशंसता स्तब्ध कर देने वाली थी.

यह जानकर दिलो-दिमाग सुन्न सा होने लगता है कि ऐसे क्रूर अपराधी हमारे ही समाज का हिस्सा हैं और वारदात उजागर होने के पहले तक वे हमें सामान्य आदमी की तरह ही लगते थे! आदतन अपराधी की तो पृष्ठभूमि जानकर हम फिर भी सतर्क रह सकते हैं लेकिन भद्र नागरिक के वेश में समाज में रहने वाले ऐसे नराधमों की पहचान कैसे हो?

ऐसी घटनाएं अपवादस्वरूप इक्का-दुक्का होतीं तो फिर भी इसे कुछ लोगों की मनोविकृति मानकर हम अपने आप को सांत्वना दे सकते थे, लेकिन जिस बड़ी संख्या में वे सामने आ रही हैं, वे मनुष्यता को हिला देने वाली हैं. वर्ष 2012 का दिल्ली का निर्भया कांड भी ऐसी ही नृशंसता का उदाहरण था, जिसके आरोपी समाज के आम नागरिक ही थे.

अभी इसी महीने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में लुटेरों ने चांदी की पायल के लिए एक बुजुर्ग महिला की नृशंसता से हत्या कर दी. लुटेरों ने चांदी की पायल निकालने के लिए महिला का पैर काट दिया और उसे नाले में फेंक दिया था. हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के जिरीबाम जिले में एक ही परिवार के छह लोगों की जिस क्रूरता से हत्या की गई, वह बेहद डरावनी है.

मारे गए लोगों में किसी का सिर अलग था तो किसी की आंखें गायब थीं. बेरहमी की ऐसी घटनाओं की श्रृंखला बहुत लंबी है. ऐसी घटनाओं में कानून तो अपना काम करता ही है, हम नागरिकों को भी जरा ठहरकर इस पर विचार करना होगा कि समाज में बढ़ती इस पाशविकता का कारण क्या है और इस पर आखिर किस तरह से अंकुश लगाया जा सकता है. 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीझारखंडPoliceकोलकाताMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार