लाइव न्यूज़ :

Bihar Hooch Tragedy: काल बनता अवैध शराब का जहरीला धंधा?, सीवान और छपरा के 16 गांवों में जहरीली शराब से कई की मौत?

By योगेश कुमार गोयल | Updated: October 21, 2024 03:19 IST

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में तो जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले अक्सर सामने आते ही रहे हैं, अन्य राज्यों में भी यह समय-समय पर कहर बरपाती रही है.

Open in App
ठळक मुद्देजहरीली शराब से मौतों की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. 63 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 135 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तमिलनाडु के ही मरक्कनम और मधुरांतकम में 2023 में भी जहरीली शराब की त्रासदी ने कई जिंदगियों को लील लिया था.

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने ऐसा तांडव मचाया है, जिससे दर्जनों घरों में मातम छा गया है. प्रदेश के दो जिलों सीवान और छपरा के 16 गांवों में जहरीली शराब से कई दर्जन लोगों की मौत हुई और अनेक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. बताया जाता है कि सीवान जिले के भगवानपुर हाट के मेले में स्प्रिट से बनी शराब की थैलियां बेची गई थीं, जिसे पीने के बाद लोगों ने पेटदर्द, उल्टी व सिरदर्द की शिकायत की और देखते ही देखते जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. जहरीली शराब से मौतों की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. बिहार में तो जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले अक्सर सामने आते ही रहे हैं, अन्य राज्यों में भी यह समय-समय पर कहर बरपाती रही है.

इसी साल जून महीने में तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 63 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 135 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उत्तरी तमिलनाडु के ही मरक्कनम और मधुरांतकम में 2023 में भी जहरीली शराब की त्रासदी ने कई जिंदगियों को लील लिया था.

मारे गए लोगों के रिश्तेदारों ने इलाके में सस्ती कच्ची शराब की नियमित रूप से आसान उपलब्धता की बात स्वीकारी थी. बेहद चिंताजनक स्थिति है कि जहरीली शराब का यह अवैध कारोबार देशभर में फल-फूल रहा है. हालांकि कभी-कभार छापेमारी के बाद जिस प्रकार शराब तस्करों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद होती है.

उससे स्पष्ट होता रहा है कि काल बनती जहरीली शराब का यह अवैध धंधा ताकतवर लोगों के संरक्षण में ही तेजी से फल-फूल रहा है. इस साल झारखंड के देवघर में 26 अप्रैल को पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड की 420 अवैध शराब की बोतलें बरामद की थीं, वहीं 22 फरवरी को पुलिस की विशेष टीम ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में आलू के बोरों में छिपाकर ले जाई जा रही शराब से भरे एक ट्रक को पकड़कर पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां बरामद की थीं. ऐसे मामले कहीं न कहीं से रह-रहकर सामने आ रहे हैं.

अवैध शराब का जहरीला धंधा इसीलिए तेजी से फलता-फूलता है क्योंकि सस्ती और खुली शराब पाने के लालच में लोग खुद-ब-खुद अवैध शराब की ओर खिंचे चले जाते हैं लेकिन सस्ती शराब के कारण कोई अपनी आंखों की रोशनी गंवा बैठता है तो कोई अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर डालता है.

नकली शराब पीकर मरने वाले ज्यादातर गरीब तबके के लोग ही होते हैं, जो कम पैसे में नशे की पूर्ति के लिए ऐसी शराब खरीदते हैं. लेकिन जहरीली शराब से उनकी मौत होने पर उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है. यही कारण है कि नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ ऐसे कठोर कदम उठाने की मांग होती रही है जो दूसरों के लिए भी नजीर बने.

अवैध शराब का कारोबार कमोबेश हर राज्य की समस्या है और चोरी-छिपे अवैध शराब बनाने और बेचने वाले हर कहीं मौजूद हैं, इसलिए जब तक इस अवैध धंधे की मोटी मछलियों पर हाथ नहीं डाला जाएगा, तब तक जहरीली शराब इसी प्रकार लोगों को बेमौत मारती रहेगी. 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारTamil Nadu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला