अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना संकट के बीच शुरू हो रही खेल गतिविधियां, पर..

By अयाज मेमन | Published: June 28, 2020 06:40 AM2020-06-28T06:40:45+5:302020-06-28T06:40:45+5:30

ड्रिया टूर और पाक दौरे से एक बात तो स्पष्ट है कि खेल गतिविधियां शुरू तो हुई हैं लेकिन स्थितियां अभी भी नियंत्रण में नहीं हैं. सजग रहकर नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

Ayaz Memon column: Sports Activities resuming amid coronavirus fear but staying alert and following rules are important | अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना संकट के बीच शुरू हो रही खेल गतिविधियां, पर..

अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना संकट के बीच शुरू हो रही खेल गतिविधियां, पर..

कोविड-19 महामारी का संकट अभी कायम है फिर भी धीरे-धीरे खेल की गतिविधियां शुरू हो रही हैं. लेकिन पिछले ही सप्ताह टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के कोरोना संक्रमित पाए जाने से सनसनी फैल गई. इससे महामारी की गंभीरता का पता चल सकता है. स्थितियां गंभीर होने के बावजूद जोकोविच ने नुमाइशी टेनिस स्पर्धा आयोजित करने का जोखिम उठाया. हालांकि उनके इरादे नेक थे. 

महामारी पीड़ितों के लिए उन्होंने इस स्पर्धा का आयोजन किया था. लेकिन आखिरकार स्पर्धा के दौरान अनेक कोविड-19 संक्रमित पाए जाने से नया विवाद खड़ा हो गया और स्पर्धा रोक देनी पड़ी. हालांकि ला लीगा, इंग्लिश प्रीमियर लीग, सीरी ए लीग जैसी फुटबॉल की स्पर्धाएं भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन जोकोविच जैसे सीनियर खिलाडि़यों द्वारा की गई पहल विवादास्पद साबित हुई.

जोकोविच के 'एड्रिया टूर' में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी की उम्मीद थी. स्पर्धा के दौरान खिलाडि़यों और चहेतों का खूब मेलजोल बढ़ा. नतीजतन संक्रमण का खतरा भी बढ़ा. इसके अलावा कोर्ट के बाहर खिलाडि़यों ने सुरक्षित अंतर आदि नियमों की धज्जियां उड़ाईं. अनेक खिलाडि़यों ने एक-दूसरे की खूब झप्पियां भी लीं जिससे संक्रमण बढ़ गया. 
पहली बार ग्रिगोर दिमित्रोव को पॉजीटिव पाए जाने से स्पर्धा सुर्खियों में आ गई. इसके बाद बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्रोइकी के परीक्षण भी पॉजीटिव पाए गए. लेकिन जब जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना के संक्रमित होने की बात का पता चला तो स्पर्धा को ही रोक देना पड़ा. इसके कुछ ही दिन बाद जोकोविच की कोचिंग टीम के सदस्य और एड्रिया टूर के निदेशक एवं पूर्व विंबलडन गोरान इवानसेविक के संक्रमित होने की खबर आई है. जोकोविच और उनकी पत्नी को इस बात से राहत मिली कि उनका बेटा कोरोना पीड़ित नहीं है.

कोविड-19 महामारी से प्रभावित केवल एड्रिया टूर स्पर्धा ही नहीं है. इससे पूर्व इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के दस खिलाड़ी भी संक्रमित पाए गए थे. बात यहीं नहीं रुकी बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पॉजीटिव पाए जाने के बाद निजी डॉक्टर से परीक्षण कर निगेटिव घोषित किया. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी लेकिन नाराज पीसीबी ने उनका दोबारा परिक्षण कराया जो पॉजीटिव आया. लिहाजा, हफीज के इंग्लैंड जाने को लेकर संदेह बना हुआ है. 

इसमें अच्छी बात यह रही कि इसके बावजूद पाकिस्तान का दौरा रद्द नहीं हुआ है. हालांकि इन घटनाओं से पाकिस्तान क्रिकेट के साथ विवाद भी जुड़ गया. एड्रिया टूर और पाक दौरे से एक बात तो स्पष्ट है कि खेल गतिविधियां शुरू तो हुई हैं लेकिन स्थितियां अभी भी नियंत्रण में नहीं हैं. सजग रहकर नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

Web Title: Ayaz Memon column: Sports Activities resuming amid coronavirus fear but staying alert and following rules are important

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे