अयाज मेमन का कॉलम: आईपीएल 2020, अब फैंस की निगाहें यूएई पर ...!

By अयाज मेमन | Published: August 4, 2020 07:44 AM2020-08-04T07:44:58+5:302020-08-04T07:44:58+5:30

यूएई में कोविड-19 महामारी को लेकर स्थितियां काफी हद तक नियंत्रण में होने के कारण आयोजन के दौरान बहुत ज्यादा समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. प्रतियोगिता के मूल स्वरूप में बिना किसी बदलाव के आईपीएल का आयोजन 53 दिनों का होगा.

Ayaz Memon Column: IPL 2020: Now All eyes on UAE | अयाज मेमन का कॉलम: आईपीएल 2020, अब फैंस की निगाहें यूएई पर ...!

अयाज मेमन का कॉलम: अब फैंस की निगाहें यूएई पर ...!

आईपीएल के तेरहवें संस्करण का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित करने पर मुहर लग चुकी है. इस दिशा में युद्ध स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. जाहिर है समय भी बहुत कम है. लिहाजा, सभी फ्रेंचाइजी भी जुट चुके हैं.

क्रिकेट प्रेमी रोज यही  चर्चा कर रहे हैं कि कौन सी टीम सबसे पहले पहुंचेगी? किस टीम का अभ्यास कब और कहां शुरू होगा? एक ओर जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो चुका है तो दूसरी ओर आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोलने लगेगा. 

चूंकि यूएई में कोविड-19 महामारी को लेकर स्थितियां काफी हद तक नियंत्रण में होने के कारण आयोजन के दौरान बहुत ज्यादा समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. प्रतियोगिता के मूल स्वरूप में बिना किसी बदलाव के आईपीएल का आयोजन 53 दिनों का होगा. हालांकि समय को लेकर जरूर बदलाव किया गया है. 

पहली बार मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से प्रारंभ होंगे. भारत में मुकाबले रात 8 बजे से ही होते रहे हैं. दूसरी बात, प्रत्येक फ्रेंचाइजी 24 खिलाडि़यों को साथ ले जा सकेगी. इससे देश के युवा खिलाडि़यों को मौका मिल सकता है. 

तीसरी और सबसे अहम बात, यदि कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसका विकल्प सभी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध होगा. टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का प्रावधान किया गया था लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में इसे पहली बार आईपीएल के जरिए अपनाया जा रहा है.

जहां तक आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरर की बात है, चीनी कंपनी 'वीवो' को बरकरार रखा गया है. चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बाद कंपनी को लेकर खूब चर्चाएं शुरू हो गई थीं. 

लेकिन अब इस निर्णय के बाद सारी चर्चाएं खत्म हो जाएंगी. बीसीसीआई का मानना है कि जब तक इस बारे में भारत सरकार से कोई संदेश नहीं मिलता कंपनी के साथ आर्थिक रिश्ते कायम रखे जाएंगे. साथ ही बीसीसीआई का कहना है कि इस अनुबंध के जरिए चीन से भारत को धन प्राप्त हो रहा है.

Web Title: Ayaz Memon Column: IPL 2020: Now All eyes on UAE

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे