अयाज मेमन का कॉलम: अंतत: आईपीएल की राह हुई साफ

By अयाज मेमन | Published: July 22, 2020 06:43 AM2020-07-22T06:43:07+5:302020-07-22T06:43:07+5:30

फिलहाल इसका आयोजन भारत में शायद ही संभव होगा. ऐसे में यूएई सबसेे अच्छा विकल्प बचा है. बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी यूएई में इसे कराने को लेकर मन बना चुके हैं.

Ayaz Memon Column: Finally IPL way is clear, as T20 World Cup postponed | अयाज मेमन का कॉलम: अंतत: आईपीएल की राह हुई साफ

अयाज मेमन का कॉलम: अंतत: आईपीएल की राह हुई साफ

आखिरकार आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में आगामी अक्तूबर में होने वाली टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया. कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही इसके आयोजन को लेकर अपनी असमर्थता जता चुका था. यह तय नहीं हो पाया है कि ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप की मेजबान कब मिलेगी, क्योंकि फिलहाल 2021 की मेजबानी भारत के पास है. 

हालांकि इन दोनों स्पर्धाओं की अदला-बदली को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. जानकारों का मानना है कि आईसीसी ने यह बीसीसीआई के दबाव में लिया है. बीसीसीआई हर हाल में आईपीएल का आयोजन चाह रहा था. वह इसके लिए विंडो की तलाश में था. 

बीसीसीआई को इस जिद के चलते आलोचना का भी सामना करना पड़ा. टी-20 विश्व कप के स्थगित होने पर ही आईपीएल का आयोजन संभव होने वाला था. यहां तक कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल के आयोजन का समर्थन कर चुके थे. सोमवार की अहम बैठक में जैसे ही आईसीसी ने टी-20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लिया, बीसीसीआई की उम्मीदें जाग गईं. 

बीसीसीआई इसका आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के मध्य तक करने की योजना बना रहा है. बेशक मामला आर्थिक मुद्दे से जुड़ा हुआ है. आईपीएल से बोर्ड को 3800 से 4000 करोड़ रुपए का मुनाफा होता है. स्पर्धा के प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी होती है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि आईपीएल का आयोजन कब और कैसे किया जाएगा. 

यह बात सच है कि आईसीसी ने टी-20 विश्व कप स्थगित करने लिए काफी समय गंवाया. जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसकी मेजबानी में असमर्थता जाहिर कर चुका था, आईसीसी को इसे मई माह में ले लेना चाहिए था.

चलो ठीक है- देर आयद, दुरुस्त आयद. हालांकि फिलहाल इसका आयोजन भारत में शायद ही संभव होगा. ऐसे में यूएई सबसेे अच्छा विकल्प बचा है. बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी यूएई में इसे कराने को लेकर मन बना चुके हैं. ऐसे में केवल इंतजार है तो केंद्र सरकार के ग्रीन सिग्नल का. उम्मीद है कि हफ्ते-दस दिन बाद सारी स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी और आईपीएल का भविष्य तय हो चुका होगा.

 

Web Title: Ayaz Memon Column: Finally IPL way is clear, as T20 World Cup postponed

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे