अयाज मेमन का कॉलम: निगाहें इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर

By अयाज मेमन | Published: June 8, 2020 08:29 AM2020-06-08T08:29:16+5:302020-06-08T08:29:16+5:30

यदि इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ता है तो फिर से रुकावट पैदा हो सकती है. जाहिर है इसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ेगा. सामान्य जीवन के लिए संक्रमण में गिरावट जरूरी है. ऐसा नहीं कि सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरना चाहते हैं.

Ayaz Memon Column: Eyes will be on England Series, as Cricket set to return | अयाज मेमन का कॉलम: निगाहें इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर

अयाज मेमन का कॉलम: निगाहें इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर

लगभग तीन माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. जुलाई में विंडीज और पाक टीमें इंग्लैंड का दौरा कर रही हैं. कोविड-19 संक्रमण से पूर्व मार्च में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों ने खाली स्टेडियम में वनडे मैच खेला था. इसके बाद लॉकडाउन के कारण शेष सभी मैच रद्द कर दिए गए. पिछले सप्ताह ईसीबी ने विंडीज और पाक दौरे को मंजूरी दी. हालांकि समस्याएं तो अभी आनी बाकी हैं. 

सबसे बड़ी चुनौती कोरोना है. अभी महामारी खत्म नहीं हुई है. आर्थिक गतिविधियों के लिए कुछ राहत दी गई है. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने महामारी को लेकर चेतावनी दी है. यदि इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ता है तो फिर से रुकावट पैदा हो सकती है. जाहिर है इसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ेगा. सामान्य जीवन के लिए संक्रमण में गिरावट जरूरी है. ऐसा नहीं कि सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरना चाहते हैं. प्रबंधन और बोर्ड के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है. जैसे विंडीज के 25 सदस्यीय दल में तीन खिलाडि़यों ने इंग्लैंड जाने से इनकार किया. हेटमेयर, ब्रावो और पॉल ने टीम से हटने का निर्णय किया. क्रिकेट विंडीज ने भी इन तीनों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही है. बोर्ड भी खिलाडि़यों की मानसिकता को समझता है. पाक बोर्ड ने निर्णय लेने का अधिकार खिलाडि़यों को दिया है.

अब बात करते हैं आईपीएल की. इसके आयोजन को लेकर फिर से चर्चा जोरों पर है. माना जाता है कि इसका आयोजन सितंबर, अक्तूबर अथवा नवंबर में खाली स्टेडियम में संभव है. इस लीग का मजबूत पक्ष- प्रसारण है जिससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा. कुछ विदेशी खिलाड़ी इसमें भाग लेने को तैयार नहीं हो सकते. फिर भी कुछ लोग भारतीय खिलाडि़यों के साथ इसके सफल होने की बात कर रहे हैं. हालांकि इससे इसकी लोकप्रियता कम हो सकती है. अंत में भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने वर्तमान स्थितियों में क्रिकेट कराने पर कुछ सवाल खड़े किए हैं. 

उन्होंने आईसीसी के दिशा-निर्देशों पर प्रश्न उपस्थित करते हुए कहा कि यदि टेस्ट के दौरान कोई खिलाड़ी पॉजीटिव पाया जाता है तो क्या टेस्ट रद्द कर दिया जाएगा. इस तरह की पेचीदगियां पैदा हो सकती हैं. लिहाजा, सभी की निगाहें इंग्लैंड की मेजबानी में जुलाई में होने वाली दो क्रिकेट सीरीज पर टिक गई हैं. सभी चाहते हैं कि सब कुछ अच्छा रहे.

Web Title: Ayaz Memon Column: Eyes will be on England Series, as Cricket set to return

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे