अनुपम खेर के नेतृत्व में कश्मीर में काशीवुड बन जाए तो फिर से अच्छे फिल्मी दिन लौट आएं!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: November 25, 2020 09:32 PM2020-11-25T21:32:03+5:302020-11-25T21:33:08+5:30

कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी मां धारा 370 रद्द किए जाने पर बेहद प्रसन्न हैं कि वह अब कश्मीर में एक घर बना सकती हैं.

jammu Kashmir Anupam Kher come back film days again Kashiwood made  | अनुपम खेर के नेतृत्व में कश्मीर में काशीवुड बन जाए तो फिर से अच्छे फिल्मी दिन लौट आएं!

अनुपम खेर की स्मृतियों में है कि कैसे इस पूरी घटना ने असंख्य परिवारों के जीवन को बर्बाद कर दिया था. (file photo)

Highlightsदेश की जनता ने कश्मीर की बेमिसाल खूबसूरती को देखा था.कश्मीरी पंडितों केे पलायन के दर्द को अनुपम खेर भी नहीं भूल पाए थे.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 से राहत के बाद इसके आगे के जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. बाॅलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए कभी कश्मीर, फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे प्रिय लोकेशन होती थी और इनके जरिए ही देश की जनता ने कश्मीर की बेमिसाल खूबसूरती को देखा था.

अब जरूरत इस बात की है कि वहां एक बार फिर से वही अच्छे फिल्मी दिन आएं और इसके लिए वहां अनुपम खेर जैसे अनुभवी फिल्मी सितारे के नेतृत्व में कश्मीर में काशीवुड बनाया जाए. जन्म से एक कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी मां धारा 370 रद्द किए जाने पर बेहद प्रसन्न हैं कि वह अब कश्मीर में एक घर बना सकती हैं.

कश्मीरी पंडितों केे पलायन के दर्द को अनुपम खेर भी नहीं भूल पाए थे और समय-समय पर उनकी भावनाओं में यह छलकता भी था. कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी से पलायन करने के अनेक वर्षों बाद भी अनुपम खेर की स्मृतियों में है कि कैसे इस पूरी घटना ने असंख्य परिवारों के जीवन को बर्बाद कर दिया था.

उनके मन में अपनी जन्मभूमि के लिए आज भी भावनाएं हैं. वे फिल्मी दुनिया के अनुभवी सितारे हैं, उन्हें अवसर और ज़िम्मेदारी दी जाए तो वे कश्मीर की मुरझाई हुई फिल्मी लोकेशन को फिर से महका सकते हैं.  

Web Title: jammu Kashmir Anupam Kher come back film days again Kashiwood made 

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे