...जब निशब्द बनारसी छोरी ने रखा बॉलीवुड में कदम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 27, 2018 10:44 AM2018-06-27T10:44:54+5:302018-06-27T10:44:54+5:30

जब बॉलीवुड में काम का मौका मिला। शूटिंग बनारस के ही रामनगर में होने वाली थी। हमें बताया गया कि बॉलीवुड की कोई मूवी है जिसमें रानी मुखर्जी और कोंकणा सेन होंगी। इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गए।

Banaras, Bollywood, Laaga Chunari Mein Daag, Rani Mukerji, Konkona Sen | ...जब निशब्द बनारसी छोरी ने रखा बॉलीवुड में कदम

...जब निशब्द बनारसी छोरी ने रखा बॉलीवुड में कदम

सुना था बॉलीवुड सेलिब्रिटी की लाइफ काफी अलग होती है। वो काफी रिजर्व टाइप के होते हैं जो आम लोगों से कम ही मिलते और बातचीत करते हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि सुनने और होने में बहुत फर्क होता है। ऐसा जरूरी नहीं कि जो हमें दिखता है वो सच हो। मुझे भी यह एहसास हुआ जब मैनें बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के साथ काम किया।

किस्सा 2005 का है जब बनारस में प्रदीप सरकार की "लागा चुनरी में दाग" की शूटिंग चल रही थी। मुझे भी इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। हमें इस फिल्म के पहले गाने "हम तो ऐसे हैं भईया" की शूटिंग के लिए बुलाया गया। फिल्म में लीड रोल में रानी मुखर्जी है जिनकी छोटी बहन का किरदार कोंकणा सेन ने निभाया है। साथ में अनुपम खेर, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और कुनाल कपूर थे। इस फिल्म में फिल्माए गए इस गाने को हमने 10 दिनों तक शूट किया था। यह गाना मूवी का पहला गाना होता है।

इस गाने में मेरे अलावा बाकी भी लड़कियां थी जो बनारस की ही हैं। हम एक ही डांस ग्रुप का हिस्सा थे। इन 10 दिन के दौरान हमने रानी और कोंकणा के साथ काम किया। हालांकि, रानी ज्यादा बात नहीं करती थी लेकिन कोंकणा से मैंने काफी बातें की थी। इन स्टार्स की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी कि दोनों इतनी बड़ी हस्ती होने के बावजूद अपनी भाषा जो कि बांग्ला है उसे नहीं भूलीं। दोनों जब भी साथ होती बांग्ला में ही बातें करती थी।

पूरी यूनिट के साथ उनका जिस तरह का व्यवहार था उसे देख कर कभी नहीं लगा कि ये वहीं दोनों स्टार्स हैं जिन्हें हम टीवी पर देखते हैं। दोनों काफी हंसमुख हैं। शूटिंग खत्म होने के बाद हम साथ में ही खाना खाते थे। उनके बॉडीगार्ड हमें उनके अगल-बगल भी भटकने नहीं देते थे लेकिन एक दिन मौका पाकर मैंने कोंकणा सेन से बात की। मैंने पहले बांग्ला में बोलना शुरू किया। मुझे लगा कि शायद वो इंग्लिश में बोलेंगी लेकिन उन्होंने भी हंस के बांग्ला में ही जवाब दिया।

उन्होंने शूटिंग खत्म होने के बाद वैनिटी वैन में मिलने के लिए कहा जो सच में कहीं न कहीं चौंकाने वाला व्यवहार था क्योंकि इनके बारे में हमने तो कुछ और ही सुना था। कुछ यादें दिल के काफी करीब होती हैं।

आप इस गाने का लुफ्त यहां उठा सकते हैं।

Web Title: Banaras, Bollywood, Laaga Chunari Mein Daag, Rani Mukerji, Konkona Sen

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे