बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने की संभावनाओं को किया सिरे से खारिज

By एस पी सिन्हा | Published: September 10, 2024 03:07 PM2024-09-10T15:07:55+5:302024-09-10T15:11:43+5:30

भूमि सर्वेक्षण में आ रही परेशानियों को लेकर उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण ऐसा होना चाहिए जो सरल और सुगम हो। इसे सरल और सुगम बनाने की जरूरत है। अगर कई तरह की पेचीदगियां हैं तो उसे दूर किया जाना चाहिए।

Leader of Opposition in Bihar Tejashwi Yadav rejected possibility of coming with CM Nitish Kumar | बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने की संभावनाओं को किया सिरे से खारिज

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsतेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी हैंतेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार और जदयू के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगेउन्होंने कहा, पहले यह लोग गिड़गिड़ा कर पैर पकड़ते हैं कि हमको ले लीजिए और फिर पलट जाते

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटी मारते हुए महागठबंधन के साथ जाने को लेकर जारी सियासी अटकलों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले समय में नीतीश कुमार और जदयू के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे। संवाद यात्रा पर निकलते वक्त गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों के संबंध में पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने 2-3 बार कल्याण कर दिया है, लेकिन अब सब रास्ते बंद हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह लोग गिड़गिड़ा कर पैर पकड़ते हैं कि हमको ले लीजिए और फिर पलट जाते हैं। ऐसे में अब नीतीश जी को लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

वहीं, भूमि सर्वेक्षण में आ रही परेशानियों को लेकर उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण ऐसा होना चाहिए जो सरल और सुगम हो। इसे सरल और सुगम बनाने की जरूरत है। अगर कई तरह की पेचीदगियां हैं तो उसे दूर किया जाना चाहिए। यह सभी के लिए सरल और सुगम हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी हैं। उनसे नेता का सीधा संवाद होना बहुत जरुरी है ताकि सही फीडबैक मिल सके। हमलोग भी चाहते हैं कि आने वाले समय में हमारा संगठन और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हम पूरे बिहार में घूमेंगे ये कार्यकर्ता संवाद होगा। 

साथ ही तेजस्वी ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में वे एक बार फिर यात्रा पर निकलेंगे और जनता के बीच में जाएंगे। वहीं, तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर भाजपा विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को वह जीवित करते हैं कि नीतीश कुमार ने राजद को किया, जो 23 सीट पर सिमट गई थी। उसके बाद वह 70 से अधिक सीट जीत ली। इससे साफ पता चलता है कि तेजस्वी यादव आज नीतीश कुमार के वजह से ही राजनीति में खड़े हैं। नीतीश कुमार अगर यह गलती नहीं किए होते तो राजनीति से उनका पूरा परिवार आउट हो जाता। 

जबकि जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में चार सीट पर लॉक कर दिया, चार की जगह विशेष जगह पर होती है। तेजस्वी यादव जागो- जागो ग्राहक खोजो यात्रा पर निकले हैं। 2015 का वीडियो है, जिसमें तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव खुद कह रहे हैं कि हमने नीतीश कुमार को फोन किया तो तेजस्वी यादव का कल्याण जदयू ने किया। उधर, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल मजबूत है। अगले विधानसभा चुनाव में हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। हमें किसी और की जरूरत नहीं है जो इधर से उधर करता है। नेता प्रतिपक्ष ने जो बयान दिया है, वह सही दिया है।

Web Title: Leader of Opposition in Bihar Tejashwi Yadav rejected possibility of coming with CM Nitish Kumar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे