जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी ने गिरफ्तार किया, पीएमएलए के प्रावधानों के अंतर्गत हुई गिरफ्तारी

By एस पी सिन्हा | Published: September 13, 2023 09:43 PM2023-09-13T21:43:36+5:302023-09-13T21:44:52+5:30

राधाचरण सेठ को राजस्व चोरी, आपराधिक गतिविधि और बालू के अवैध कारोबार से धन उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम ने उन्हें पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया है।

JDU MLC Radhacharan Seth arrested by ED, under provisions of PMLA | जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी ने गिरफ्तार किया, पीएमएलए के प्रावधानों के अंतर्गत हुई गिरफ्तारी

जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ (फाइल फोटो)

Highlightsजदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी ने गिरफ्तार कियाउनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना स्थित ईडी कार्यालय लाया गया

पटना: जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी ने आज उन्हें आरा स्थित फॉर्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है। हालाँकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

बताया जा रहा है की ईडी की टीम बुधवार को जदयू एमएलसी के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी करने गई टीम के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात थे। फार्म हाउस के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गयी थी।

इसके पहले भी एमएलसी और उनके बेटे से बालू खनन मामले को लेकर ईडी पूछताछ कर चुकी है। बता दें की राधाचरण सेठ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ईडी ने सबसे पहले राधाचरण सेठ पर ही शिकंजा कसना शुरू किया था। केन्द्रीय एजेंसी की इस कार्रवाई को लेकर राजद और जदयू उसके दुरूपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।

राधाचरण सेठ को राजस्व चोरी, आपराधिक गतिविधि और बालू के अवैध कारोबार से धन उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम ने उन्हें पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना स्थित ईडी कार्यालय में रात करीब 9 बजे लाया गया। इसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। 

Web Title: JDU MLC Radhacharan Seth arrested by ED, under provisions of PMLA

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे