बिहार: पहली बार पुलिसकर्मियों को दिया गया एडवांस फुल बॉडी प्रोटेक्टर, पत्थरबाजी से रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2024 05:47 PM2024-08-28T17:47:23+5:302024-08-28T17:48:22+5:30

पहली बार जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए वहां की पैरा मिलिटरी और अन्य फोर्स करती थी। इसे रबर, फाइबर समेत अन्य मटेरियल से बनाया गया है। प्रोटेक्टर से लैस पुलिस पत्थरबाजी के बीच रुकेगी नहीं, बल्कि आगे बढ़ती रहेगी और उपद्रवियों को दबोच लेगी।

first time Bihar policemen were given advanced full body protectors will completely safe during stone pelting | बिहार: पहली बार पुलिसकर्मियों को दिया गया एडवांस फुल बॉडी प्रोटेक्टर, पत्थरबाजी से रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकई बार हंगामा के बीच होने वाली रोड़ेबाजी में पुलिस एक जगह पर ही ठिठक जाती वह अपने को बचाने लग जाती थीनया एडवांस बॉडी प्रोटेक्टर पुराने बॉडी प्रोटेक्टर से कई गुणा ज्यादा सुरक्षा कवच का काम करेगा

पटना: बिहार में पहली बार पुलिसकर्मियों को एडवांस फुल बॉडी प्रोटेक्टर मिला है। पुलिस अपने पुलिसकर्मियों के सुरक्षा को देखते हुए एक एडवांस फुल बॉडी प्रोटेक्टर देने जा रही है। इस सुरक्षा कवच को पहनने के बाद पुलिसकर्मी अकस्मात स्थिति में होने वाली पत्थरबाजी में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। इसमें छाती के लिए प्रोटेक्टर, कंधे के पैड, ऊपरी भुजा गार्ड, कोहनी गार्ड, ग्रोइन और शिन गार्ड आदि होंगे।बताया जाता है कि इस सुरक्षा कवच का वजन करीब छह किलोग्राम है।

इसका पहली बार जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए वहां की पैरा मिलिटरी और अन्य फोर्स करती थी। इसे रबर, फाइबर समेत अन्य मटेरियल से बनाया गया है। प्रोटेक्टर से लैस पुलिस पत्थरबाजी के बीच रुकेगी नहीं, बल्कि आगे बढ़ती रहेगी और उपद्रवियों को दबोच लेगी।

कई बार हंगामा के बीच होने वाली रोड़ेबाजी में पुलिस एक जगह पर ही ठिठक जाती थी। वह अपने को बचाने लग जाती थी। नया एडवांस बॉडी प्रोटेक्टर पुराने बॉडी प्रोटेक्टर से कई गुणा ज्यादा सुरक्षा कवच का काम करेगा।

बताया गया कि बुलेटप्रूफ सुरक्षा कवच केवल गोली और छर्रों को रोकता है, जबकि इसे खास तौर से रोड़े से बचने के लिए बनाया गया है। इससे किसी भी तरह के बवाल में चलने वाले पत्थर व रोड़ेबाजी समेत अन्य चीजों से पुलिस पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

बता दें कि पूर्व में  कई बार पुलिसकर्मियों पर छापेमारी के दौरान पथराव हो चुका है। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार पुलिस के जवानों के सुरक्षा हेतु एक बड़ा फैसला लिया है। इस एडवांस बॉडी प्रोटेक्टर के आ जाने से बिहार पुलिस को बड़ी राहत मिलने वाली है।

Web Title: first time Bihar policemen were given advanced full body protectors will completely safe during stone pelting

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे