बिहार में खुला पहला साइबर थाना, लगाई जाएगी साइबर अपराधियों पर लगाम

By एस पी सिन्हा | Published: June 9, 2023 04:15 PM2023-06-09T16:15:50+5:302023-06-09T16:21:18+5:30

बिहार में पहली बार साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर थाना खोला गया है। अब इसके जरिए राज्य में साइबर क्राइम करने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

First cyber police station opened in Bihar cyber criminals will be controlled | बिहार में खुला पहला साइबर थाना, लगाई जाएगी साइबर अपराधियों पर लगाम

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में खुला पहला साइबर थाना बिहार में साइबर क्राइम को रोकने की बड़ी पहल थाने में अत्याधुनिक तरीके के सारे उपकरण लगाए गए है

पटना: बिहार में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से राजधानी पटना में राज्य का पहला साइबर थाना खोला गया है। पटना के आईजी राकेश राठी ने सूबे के पटना के बेली रोड में साइबर थाना का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ-साथ सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पटना के आईजी राकेश राठी ने लोगों से अपील किया कि जैसे ही आपके साथ साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले आप तत्काल थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु बिहार के हर जिले में साइबर पुलिस थाना खोलने की शुरुआत हो चुकी है।ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग, और ऑनलाइन थ्रेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं।

अब ये थाना पूरी तरह से काम करने लगेगा। यहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का खुलासा होगा। राठी ने कहा कि सभी साइबर थानों को उनके जिलों के साइबर पुलिस थाना के नाम से जाना जाएगा।

साइबर पुलिस थाना द्वारा जिला के अन्य थाना में साइबर से संबंधित कांडों में आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही पीड़ित साइबर अपराध से जुड़े मामले कहीं भी दर्ज करा सकते हैं। ऐसे सभी मामलों में घटनास्थल साइबर स्पेस माना जायगा।

साथ ही कोई थानाध्यक्ष घटना स्थल के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर थाना को शिकायत मिलने पर ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पर रोक लगाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि यहां अत्याधुनिक तरीके से सभी उपकरण लगाया गया है। पटना में खुले पहले साइबर थाना में डीएसपी स्तर के अधिकारी को प्रभार दिया गया है।

Web Title: First cyber police station opened in Bihar cyber criminals will be controlled

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे