भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर रवि किशन ने यूपी-बिहार के CM को लिखा पत्र, कहा- बनाया जाए कानून

By अनिल शर्मा | Published: June 14, 2021 01:11 PM2021-06-14T13:11:26+5:302021-06-14T13:11:26+5:30

भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्म और गानों के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही है। एक्टर ने इस अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है।

bjp mp Ravi Kishan wrote a letter to the CM of UP Bihar regarding obscenity in Bhojpuri films | भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर रवि किशन ने यूपी-बिहार के CM को लिखा पत्र, कहा- बनाया जाए कानून

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर रवि किशन ने यूपी-बिहार के CM को लिखा पत्र, कहा- बनाया जाए कानून

Highlightsभोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर रवि किशन ने यूपी-बिहार के CM को लिखा पत्रकानून बनाकर अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग रखी हैमांग से जुड़ा पत्र केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी भेजा है।

बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने भोजपुरी भाषा की गरिमा को सम्मान दिलाने की बीड़ा उठाया है। बीजेपी सांसद ने इस बाबत एक पत्र भी लिखा है। रवि किशन ने उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों को भोजपुरी फिल्मों में फैल रही अश्लीलता की तरफ ध्यान दिलाते हुए पत्र लिखा है। 

भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्म और गानों के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही है। एक्टर ने इस अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है।

रवि किशन ने कहा,  'भोजपुरी भाषा में अनेकों फिल्में बनी हैं, जो आज भी हमारे कानों में गूंजती हैं। परन्तु पिछले कुछ दशक में भोजपुरी फिल्म और विशेषकर उसके गानों में काफी गिरावट आई है। आज के भोजपुरी फिल्म और गाने अश्लीलता के पर्याय बन गए हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है।'

गोरखपुर से बीजेपी सांसद ने अपनी मांग से जुड़ा पत्र केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी भेजा है।

सलमान खान की तेरे नाम से हिंदी फिल्मों में मिली पहचान

रवि किशन हिंदी फिल्मों सहित कई सीरियल्स में भी काम किए लेकिन पहचान उनको सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से मिली। साल 2001 में बंद हो चुके भोजपुरी इंडस्ट्री को रवि किशन ने सईयां हमार फिल्म बनाकर जिंदा किया। यह फिल्म काफी हिट हुई और भोजपुरी ने उनको इतना नाम और पैसा दिया कि वो एक सुपरस्टार का खिताब पा लिए। उनको भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा।

Web Title: bjp mp Ravi Kishan wrote a letter to the CM of UP Bihar regarding obscenity in Bhojpuri films

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे