भोजपुरी की डिमांडिंग सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हुआ रिलीज, वीडियो पर लोगों ने बरसाया प्यार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2022 03:29 PM2022-10-07T15:29:25+5:302022-10-07T15:51:01+5:30
bhojpuri gana: सिंगर शिल्पी राज (Shilpi raj) का भोजपुरी रोमांटिक गाना (bhojpuri song) ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ ( Mat Punch Mere Mehboob Sanam ) आज रिलीज हो गया है।

भोजपुरी की डिमांडिंग सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हुआ रिलीज, वीडियो पर लोगों ने बरसाया प्यार
Bhojpuri song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी सुरील आवाज से सबके दिलों में राज करने वाली सिंगर शिल्पी राज (Shilpi raj) का रोमांटिक भोजपुरी गाना (bhojpuri song) ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ ( Mat Puch Mere Mehboob Sanam ) आज रिलीज हो गया है। यह गाना अपने अलग गानों की प्रस्तुति को लेकर लोकप्रिय चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में शिल्पी के साथ नए सिंगर शिव कुमार बिक्कू ने अपनी आवाज दी है। इस गाने का टैग लाइन भी लोगों को लुभा रहा है, जो है – ‘हर प्रेमी गाए यह भोजपुरी रोमांटिक गीत " मत पूछ मेरे मेहबूब सनम"।
इस गाने के रिलीज के बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हर वर्ग के युवाओं को पसंद आएगी। यह एक प्रेम गीत है और इसे हमने बेहद इंटरटैनिंग स्टाइल में बनाया है, जो अब सबों के समक्ष है। उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी हमेशा नए प्रयोग के साथ भोजपुरी की ख्याति को बढ़ा रही है। अच्छे-अच्छे गाने लोगों के लिए लेकर आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सारेगामा हम भोजपुरी पर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) और पवन सिंह (pawan singh) जैसे सिंगर की आवाज मिलेगी, तो भोजपुरी के नए गायकों को भी उनकी प्रतिभा के जगह मिल रही है। इससे न सिर्फ इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, बल्कि दर्शकों को भी नया और अनूठा मनोरंजन मिल रहा है। इसलिए हम आगे भी एक से बढ़ कर एक खूबसूरत गाने लेकर आते रहेंगे।
वहीं, गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि गाना शानदार और जानदार है। यह गाना सबों को सुनना और देखना चाहिए, जो बेहद साफ सुथरी और मनोरंजक है। ऐसे गानों से ही हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी। मुझे इसका पार्ट बन कर बहुत खुशी हो रही है। उम्मीद है भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आने वाली है। शिव कुमार बिक्कू ने कहा कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ मेरे लिए खास है और मैं सारेगामा हम भोजपुरी का शुक्रिया भी करता हूँ कि मुझे यह बेहतरीन मौका मिला। आपको बता दें कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ के म्यूजिक वीडियो में शिव कुमार बिक्कू के साथ सोना पांडेय की केमेस्ट्री खूब रंग ला रही है। लिरिक्स डी एस धीरज का है। म्यूजिक रवि राज देवा का है।