अश्लीलता परोसने वाली भोजपुरी फिल्मों-गीतों को लेकर सख्त हुए योगी, सरकार से नहीं मिलेगा कोई अनुदान; रवि किशन ने यूं किया रिएक्ट

By अनिल शर्मा | Published: July 9, 2021 05:11 PM2021-07-09T17:11:08+5:302021-07-09T17:29:32+5:30

बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि अब किसी भी अश्लीलता परोसने वाली भोजपुरी फिल्मों और गीतों को उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदान नहीं मिलेगा।

Bhojpuri films and songs serving obscenity will not get any subsidy from up gov Ravi Kishan thanked Yogi | अश्लीलता परोसने वाली भोजपुरी फिल्मों-गीतों को लेकर सख्त हुए योगी, सरकार से नहीं मिलेगा कोई अनुदान; रवि किशन ने यूं किया रिएक्ट

अश्लीलता परोसने वाली भोजपुरी फिल्मों-गीतों को लेकर सख्त हुए योगी, सरकार से नहीं मिलेगा कोई अनुदान; रवि किशन ने यूं किया रिएक्ट

Highlightsअश्लील भोजपुरी फिल्मों को यूपी सरकार नहीं देगी अनुदानरवि किशन ने यूपी सरकार के फैसले पर जताई खुशीरवि किशन ने कहा ये चाबुक की तरह काम करेगा

भोजपुरी फिल्मों और गीतों में फैली अश्लीलता के खिलाफ बीजेपी सांसद व एक्टर रवि किशन ने मुहिम चला रखा है। हाल ही में रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस पर कानून बनाने और अश्लीलता पर लगाम लगाने का आग्रह किया था। इस बीच यूपी सरकार ने अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। 

बीजेपी सांसद रवि किशन ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि अब किसी भी अश्लीलता परोसने वाली भोजपुरी फिल्मों और गीतों को उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदान नहीं मिलेगा। रवि किशन ने ट्वीट किया- पूज्य श्री योगी आदित्यना महाराज जी को में हृदय से धन्यवाद देता हूं ! अब जिस भी भोजपुरी फ़िल्म या गीत में अश्लीलता हो,समाज को दूषित करने वाली बात हो, जिनसे भोजपुरी भाषा हमारी मां की बोली आरोपित होती हैं, ऐसी फिल्मों और संगीत को यूपी सरकार द्वारा अब कोई भी अनुदान नहीं दिया जाएगा!

एक्टर रवि किशन ने यूपी सरकार के इस फैसले को लेकर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। ट्वीट के साथ ही रवि किशन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कहते हैं- “मैं योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश सरकार को इस निर्णय लेने के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा कि जिस भी भोजपुरी फिल्म में अश्लीलता हो, अश्लील गाने हों या समाज को खराब करने की बात हो, उन्हें यूपी सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।”

रवि किशन ने कहा कि योगी जी से उनकी एक हफ्ते पहले ही मुलाकात हुई थी। उस वक्त भी भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के मुद्दे का जिक्र किया था। उन्हें तब आश्वासन मिला था। आज रवि किशन ने इस बात की जानकारी दी है कि सरकार किसी भी वैसी भोजपुरी फिल्मों को सब्सिडी नहीं देगी जिनमें अश्लील कंटेंट नजर आएंगे। एक्टर ने कहा, सरकार का मौजूदा फैसला अश्लीलता पर चाबुक की तरह काम करेगा।

Web Title: Bhojpuri films and songs serving obscenity will not get any subsidy from up gov Ravi Kishan thanked Yogi

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे