Sher-e-Hindustan Review: शेर की दड़ाह की तरह से निरहुआ की 'शेर-ए-हिंदुस्तान', दुश्मनों को धूल चटाने वाली फिल्म का यहां पढ़ें रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 22, 2019 11:36 AM2019-03-22T11:36:49+5:302019-03-22T11:36:49+5:30

भोजपुरी फिल्म शेर-ए-हिन्दुस्तान पर्दे पर रिलीज हो गई है, यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू-

bhojpuri film sher-e-hindustan movie review | Sher-e-Hindustan Review: शेर की दड़ाह की तरह से निरहुआ की 'शेर-ए-हिंदुस्तान', दुश्मनों को धूल चटाने वाली फिल्म का यहां पढ़ें रिव्यू

Sher-e-Hindustan Review: शेर की दड़ाह की तरह से निरहुआ की 'शेर-ए-हिंदुस्तान', दुश्मनों को धूल चटाने वाली फिल्म का यहां पढ़ें रिव्यू

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' फैंस के सामने पेश कर दी गई है। देशभक्ति से सराबोर फिल्म में निरहुआ लीड रोल में है। वीर सिपाही बने निरहुआ इस फिल्म में एक तेज तर्रार कमांडो अफसर के रोल में है जिन्हें भारत सरकार द्वारा एक स्पेशल मिशन पर नेपाल भेजा जाता है। डायरेक्टर मनोज नायारण की फिल्म शेर-ए-हिन्दुस्तान कैसी है जानिए यहां-


फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है एक जाबांज कमांडो अफसर की है जो नेपाल एक विशेष मिशन पर जाता है। भारत-नेपाल का सदियों पुराना भाई-भाई का रिश्ता जो चीन के दखलअंदाजी से खट्टा होता जा रहा है। ये खास मिशन रॉ के जरिए बनाया जाता है। रॉ को ये इनपुट मिली है कि नेपाल में होने वाले भारतीय विदेशमंत्री के दौरे पर हमला हो सकता है और विदेशमंत्री की जान को खतरा है। ऐसे में निरहुआ इस मिशन पर उतरते हैं। 

 उन्हें पता चलता है कि दौरे के स्थल से 3.5 किलोमीटर की एरिया में कोई हमलावर घात लगाये बैठा है। निरहुआ की एंट्री यहीं होती है और वह हमलावर को मार गिराते हैं। काफिला लौटते समय भी उनपर बाइक सवार गुंडों का हमला होता है और निरहुआ उन आतंकवादियों से भारतीय विदेशमंत्री की रक्षा करते हैं। इसी दौरान फैंस को जबरस्त एक्शन के साथ देशभक्ति का फ्लेवर कूट-कूट के देखने को मिलेगा। जब वह मिशन पर होता है उसी दौरान के हेलीकॉप्टर के एक्शन सीन बेहद शानदार हैं। फिल्म में हीरोइम की एंट्री भी बहुत स्टाइल में की गई है। 


वह पानी में कूदते हैं और जब बाहर निकले हैं तो बाहों में लड़की होती है। यही है फिल्म की हीरोइन नीता धुन्गना। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और फिर धीरे-धीरे पता चलता है कि कैसे नेपाल के रास्ते भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा। नीता फिल्म को अहम हिस्ता हैं। आतंकवादी  भारत में सरगना ड्रग्स, जाली नोट का जाल फैलाना चाहते हैं। उसका प्लान है कि वह भारत के बड़े शहर दिल्ली और मुबंई को मिसाइल से उड़ा दे जिसको निरहुआ रोकते हैं। फिल्म में रोमांस और फैमिली  ड्रामा भी जमकर दिखाया गया है।

अभिनय

हमेशा की तरह से निरहुआ ने अपने अभिनय की गहरी छाप फैंस के बीच छोड़ी है। कंमाडो के रूप में ये उनके करियर का बेस्ट रोल कहा जा सकता है।  हीरोइन नीता जो नेपाल में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता हैं यहां भी अपना हुनर दिखाती हैं। मुख्य खलनायक के रोले में अभिनेता ने अपना पूरी कोशिश की है लेकिन वह एफर्टलेस नहीं लगे हैं। यानी कि हर किसी ने अपने अपने रोल में बेस्ट दिया है।

निर्देशन

फिल्म का निर्देशन काबिले तारीफ है। एक्शन सीन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश किया गया है। साथ ही फिल्म के लोकेशन और बैकग्राउंड आपको लुभाते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक भी फैंस को पंसद आने वाली है। कह सकते हैं भोजपुरी सिमेना की ये एक खास फिल्म है। 

Web Title: bhojpuri film sher-e-hindustan movie review

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे