अवधेश मिश्रा की फिल्म 'राजतिलक' जल्द होगी रिलीज, भोजपुरी इंडस्ट्री में आएगा नया बदलाव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 20, 2019 03:49 PM2019-02-20T15:49:23+5:302019-02-20T15:49:23+5:30

फिल्म "राजतिलक" जो बन कर पूरी तरह से तैयार है और बहुत जल्द ही रिलीज भी किया जायेगा। जिस तरह रजनीश मिश्रा की फिल्म "मेहंदी लगा के रखना" ने हमारे दर्शकों का दिल जित लिया था उम्मीद है की ये फिल्म भी लोगों का दिल छुएगी।

Bhojpuri Film Raajtilak release soon | अवधेश मिश्रा की फिल्म 'राजतिलक' जल्द होगी रिलीज, भोजपुरी इंडस्ट्री में आएगा नया बदलाव

अवधेश मिश्रा की फिल्म 'राजतिलक' जल्द होगी रिलीज, भोजपुरी इंडस्ट्री में आएगा नया बदलाव

बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म "राजतिलक" जिसके निर्माता "प्रदीप के शर्मा" और निर्देशक "रजनीश मिश्रा" है। फिल्म इंडस्ट्री के महाखलनायक नाम से मशहूर अभिनेता "अवधेश मिश्रा" की बहुचर्चित फिल्म "राजतिलक" बहुत जल्द रिलीज होने वाली है, "अवधेश मिश्रा" ने "बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया" से बात करते समय उन्होंने सबसे पहले कश्मीर के  "पुलवामा" में शहीद हुए 40 सी आर पि ऍफ़ के जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया, कुछ ही दिन पहले हमारे फिल्म राजतिलक के प्रिय निर्देशक "रजनीश मिश्रा" जी के पिताजी का स्वर्गवास हो गया, मैं भगवन से प्राथना करूँगा की रजनीश मिश्रा और उनके पूरे परिवार को इस मुसीबत के घड़ी में आप शक्ति दे और उनके पिताजी को मोक्क्ष की प्राप्ति हो।

फिल्म "राजतिलक" जो बन कर पूरी तरह से तैयार है और बहुत जल्द ही रिलीज भी किया जायेगा। इस फिल्म में मेरा किरदार थोड़ा अलग तरीके से दिखाया गया है, फिल्म की कहानी जब मैंने सुनी थी तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी की इतने अच्छे फिल्म में काम करने का मौका मुझे मिल रहा है, इसलिए मैंने फिल्म के लेखक और निर्देशक "रजनीश मिश्रा" का शुक्र गुजर हु उन्होंने मुझे अपने फिल्म में काम करने का मौका दिया। 

उन्होंने ने आगे कहा, ''हालाँकि मैंने और रजनीश जी ने बहुत सी फिल्मे साथ में की है लेकिन फिल्म "राजतिलक" से मुझे बहुत उम्मीद है, जिस तरह "रजनीश मिश्रा" की फिल्म "मेहंदी लगा के रखना" ने हमारे दर्शको का दिल जित लिया था उम्मीद है की ये फिल्म भी उसी तरह सुपरहिट होगी।''

फिल्म में युवा अभिनेता "अरविन्द अकेला "कल्लू", इंट्रोडसिंग "सोनालिका प्रसाद", महाखलनायक अवधेश मिश्रा, सुशिल सिंह, संजय पांडेय, पदम् सिंह, देव सिंह, नवीन शर्मा, आनंद मोहन पांडेय, रोहित सिंह (मटरू), अनीता रावत, रश्मि शर्मा, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, अरुण सिंह "भोजपुरिया काका ", संजीव झा आदि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का डिजिटल प्रमोशन देवेंद्र और भूषण कर रहे है।

Web Title: Bhojpuri Film Raajtilak release soon

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे