थाईलैंड ओपन: सात्विक-अश्विनी पोनप्पा ने किया करियर का सबसे बड़ा उलटफेर, श्रीकांत भी अगले दौर में

By भाषा | Published: July 31, 2019 02:56 PM2019-07-31T14:56:49+5:302019-07-31T14:56:49+5:30

Thailand Open: सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने पहले दौर में उलटफेर करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी जोड़ी को शिकस्त दी

Thailand Open: Satwiksairaj Rankireddy and Ashwini Ponnappa beat Olympic silver medallists, Srikanth survives | थाईलैंड ओपन: सात्विक-अश्विनी पोनप्पा ने किया करियर का सबसे बड़ा उलटफेर, श्रीकांत भी अगले दौर में

अश्विनी पोनप्पा-सात्विकसाईराज की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को दी मात

बैंकॉक, 31 जुलाई: सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने बुधवार को थाईलैंड ओपन के पहले दौर में चान पेंग सून और गोह लियू यिंग की ओलंपिक रजत पदकधारी जोड़ी को शिकस्त देकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक हासिल की।

भारत की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में मलेशिया के सून और यिंग की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-18 18-21 21-17 से पराजित किया। यह दूसरी बार है जब पोनप्पा और रंकीरेड्डी की दुनिया की 23वीं रैंकिंग की जोड़ी ने सून और यिंग को मात दी जिनकी विश्व रैंकिंग पांच है। भारतीय जोड़ी ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में इस मलेशियाई जोड़ी को हराया था।

अब पोनप्पा और रंकीरेड्डी का सामना दूसरे दौर में अलफियान एको प्रासेत्या और मार्शेला गिशा इस्लामी की इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा। पांचवें वरीय किदाम्बी श्रीकांत को चीन के क्वॉलिफायर रेन पेंग बो को हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस भारतीय ने एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में पेंग बो को 21-13 17-21 21-19 से मात दी। श्रीकांत का सामना अब दूसरे दौर में थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब से होगा। लेकिन सौरभ वर्मा पहले ही दौर में बाहर हो गये।

उन्होंने सातवें वरीय जापान के कांटा सुनेयामा के खिलाफ 64 मिनट तक कड़ी मशक्कत की लेकिन 21-23 21-19 5-21 से पराजित हो गये। शुभंकर डे भाग्यशाली रहे, उन्हें शुरूआती दौर के मुकाबले में शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से वाकओवर मिला। महिलाओं के एकल में साई उत्तेजिता राव चुक्का चीन की चेन जियाओ जिन का मुकाबला नहीं कर सकीं और पहले दौर में 17-21 7-21 से हार गयीं। 

Web Title: Thailand Open: Satwiksairaj Rankireddy and Ashwini Ponnappa beat Olympic silver medallists, Srikanth survives

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे