तेलंगाना चुनाव: ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से 'गायब', ट्विटर पर भड़कते हुए उठाए 'निष्पक्षता' पर सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 7, 2018 03:58 PM2018-12-07T15:58:23+5:302018-12-07T16:12:52+5:30

Jwala Gutta: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपना नाम मतदाता सूची से नाम गायब होने को लेकर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है

Telangana election: Surprised to see my name disappear from the voting list, says Jwala Gutta | तेलंगाना चुनाव: ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से 'गायब', ट्विटर पर भड़कते हुए उठाए 'निष्पक्षता' पर सवाल

ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से हुआ गायब

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने वोटर लिस्ट से कथित तौर पर अपना नाम गायब होने की वजह से, शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा चुनावों में वोट न डाल पाने को लेकर नाराजगी जताई है। 

अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर एक वीडियो संदेश में गुट्टा ने कहा, 'मैंने चेक किया था (नाम) और तभी आज (वोट देने) गई थी और मेरा नाम गायब था। मेरे पिता और बहन का नाम जब हमने ऑनलाइन चेक किया था तभी से गायब है।'


अपना नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया कि पिछले 12 सालों से एक ही जगह का निवासी होने के बावजूद उनका नाम क्यों हटाया गया। गुट्टा ने कहा है कि अगर किसी का नाम हटाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को इसके बारे में सूचना दी जानी चाहिए। हालांकि गुट्टा ने कहा कि उनकी मां का नाम वोटर लिस्ट में था और उन्होंने वोट डाला। 


ज्वाला ने एक और ट्वीट में कहा, 'ऑनलाइन चेक करने के बाद वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब देखकर मैं हैरान हूं।' 

एक और ट्वीट में उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'चुनाव निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं जब लोगों के नाम मतदाता लिस्ट से रहस्यमयी तरीके से गायब हो रहे हैं।'


ज्वाला के पिता क्रांति गुट्टा ने कहा कि एक महीने पहले ज्वाला का नाम वोटर लिस्ट में था। उन्होंने दावा किया कि ऑनलाइन वोटर के तौर पर अपना नामांकन कराने की उनका प्रयास सफल नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र हैदराबाद के बंजारा हिल्स में स्थित है। 

ज्वाला गुट्टा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स सहित देश के लिए कई इंटरनेशनल खिताब जीते हैं।

Web Title: Telangana election: Surprised to see my name disappear from the voting list, says Jwala Gutta

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे