साइना-प्रणॉय के हाथों में होगी थामस-उबेर कप में भारतीय चुनौती, सिंधु-श्रीकांत को आराम

By भाषा | Published: May 9, 2018 03:45 PM2018-05-09T15:45:20+5:302018-05-09T15:45:20+5:30

Thomas and Uber Cup: थॉमस और उबेर कर में साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई

Saina Nehwal, HS Prannoy to lead India challenge at Thomas and Uber Cup | साइना-प्रणॉय के हाथों में होगी थामस-उबेर कप में भारतीय चुनौती, सिंधु-श्रीकांत को आराम

साइना नेहवाल

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और दुनिया के आठवें नंबर के खिलाफ एचएस प्रणॉय बैंकाम में 20 से 27 मई तक होने वाले बीडब्ल्यूएफ थॉमस और उबेर कप में आगामी सत्र में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। भारत के दो स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को इन प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से आराम दिया गया है। ऐसे में सारा दारोमदार साइना और प्रणॉय

पुरुष चैंपियनशिप थॉमस कप के सिंगल्स वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणय , दुनिया के 18 वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत, युवा समीर वर्मा और जूनियर वर्ग में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन कोर्ट पर उतरेंगे। 

उबेर कप के सिंगल्स वर्ग में 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता साइना के अलावा उभरती हुई खिलाड़ी वैष्णवी जक्का रेड्डी, साई कृष्णा प्रिया, अनुरा प्रभु और वैष्णवी भाले चुनौती पेश करेंगी। थॉमस कप के डबल्स वर्ग में जिम्मेदारी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की अनुभवी जोड़ी के अलावा श्लोक रामचंद्रन और एमआर अर्जुन तथा संयम शुक्ला और अरुण जॉर्ज की जोड़ी पर होगी। उबेर कप के महिला डबल्स वर्ग में भारतीय चुनौती का दारोमदार जे मेघना , पूर्विशा राम , प्राजक्ता सावंत और संयोगित घोरपड़े के कंधों पर होगा। 

भारत थॉमस कप में फ्रांस के खिलाफ शुरुआत करेगा और फिर ऑस्ट्रेलिया और चीन से भिड़ेगा। उबेर कप में पिछले टूर्नामेंट की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद ऑस्ट्रेलिया और जापान से भिड़ेगी। 

Web Title: Saina Nehwal, HS Prannoy to lead India challenge at Thomas and Uber Cup

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे