रोजर फेडरर ने करियर के 1500वें मैच में दर्ज की जीत, गोजोविक को 6-2 6-1 से हराया

By भाषा | Published: October 22, 2019 11:47 AM2019-10-22T11:47:52+5:302019-10-22T11:47:52+5:30

स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर ने अपने करियर के 1500वें मैच में गोजोविक को 6-2 6-1 से हराया।

Roger Federer celebrates 1,500th match with straight sets win | रोजर फेडरर ने करियर के 1500वें मैच में दर्ज की जीत, गोजोविक को 6-2 6-1 से हराया

रोजर फेडरर ने करियर के 1500वें मैच में दर्ज की जीत, गोजोविक को 6-2 6-1 से हराया

Highlightsफेडरर ने अपने करियर के 1500वें मैच में गोजोविक को 6-2 6-1 से हराया।फेडरर करियर का 103वां खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

बासेल, 22 अक्टूबर। रोजर फेडरर ने बासेल में अपने 10वें एटीपी स्विस इंडोर टेनिस खिताब के अभियान की शुरुआत जर्मनी के क्वालीफायर पीटर गोजोविक के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ की। स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर ने अपने करियर के 1500वें मैच में गोजोविक को 6-2 6-1 से हराया।

फेडरर करियर का 103वां खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। फेडरर अपने गृहनगर में हो रहे टूर्नामेंट में 2018 में जीते खिताब की रक्षा करने की कोशिश में जुटे हैं। इस जीत से टूर्नामेंट में उनकी जीत-हार का रिकार्ड 72-9 हो गया है। पिछली 12 बार से बासेल में फाइनल में जगह बनाने वाले फेडरर की यहां यह लगातार 21वीं जीत है।

रोजर फेडरर एक टेनिस खिलाड़ी हैं और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। फेडरर का जन्म 8 अगस्त 1981 को स्विट्जरलैंड के बसेल शहर में हुआ था। रोजर की बचपन से ही टेनिस में खास रूचि थी। वो टेनिस के अलावा क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल भी खेलते थे।

अपना ज्यादा से ज्यादा समय खेल की दुनिया में देने के लिए रोजर ने 16 साल की उम्र में पढाई छोड़ दी। साल 1998 में फेडरर ने जूनियर विंबलडन जीता। साल 1999 में पहली बार फेडरर का नाम विश्व के टॉप 100 टेनिस प्लेयर्स की सूची में आया। फेडरर ने साल 2009 में पूर्व टेनिस खिलाड़ी मिर्का वाव्रिनेक से शादी की।

Web Title: Roger Federer celebrates 1,500th match with straight sets win

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे