पीवी सिंधु और समीर वर्मा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारे, भारत की चुनौती समाप्त

By भाषा | Published: June 6, 2019 07:03 PM2019-06-06T19:03:38+5:302019-06-06T19:03:38+5:30

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सीधे गेम में हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में बाहर हो गई।

PV Sindhu, Sameer Verma lose in dismal day for India at Australian Open | पीवी सिंधु और समीर वर्मा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारे, भारत की चुनौती समाप्त

पीवी सिंधु और समीर वर्मा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हारे, भारत की चुनौती समाप्त

Highlightsपीवी सिंधु सीधे गेम में हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में बाहर हो गई।छठी वरीयता प्राप्त समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और पुरुष युगल में सात्विक साईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी हारकर बाहर हो गए।

सिडनी, छह जून। ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सीधे गेम में हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में बाहर हो गई जबकि भारतीय खिलाड़ियों के लिये यह दिन निराशाजनक रहा। छठी वरीयता प्राप्त समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और पुरुष युगल में सात्विक साईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी हारकर बाहर हो गए।

इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को भी चीन के महान खिलाड़ी लिन डैन के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा जिससे टूर्नामेंट में भारत का अभियान खत्म हो गया। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को 29वीं रैंकिंग वाली निचाओन जिंदापोल ने 21 . 19, 21 . 18 से हराया।

यह सात मुकाबलों में थाईलैंड की इस खिलाड़ी के खिलाफ खिलाड़ी से सिंधू की दूसरी हार थी । इससे पहले 12वीं रैंकिंग वाले समीर को चीनी ताइपै के वांग जू वेई ने 21-16, 7-21 , 21-13 से हराया । वहीं प्रणीत को दूसरी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका ने 25-23, 21-9 से हराया।

सात्विक साइराज और चिराग को दूसरी वरीयता प्राप्त लि जुन्हुई और लियू युचेन की जोड़ी ने 21-19, 21-18 से मात दी। कश्यप को भी दो बार के पूर्व ओलंपिक चैंपियन लिन डैन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 17-21, 22-20, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Web Title: PV Sindhu, Sameer Verma lose in dismal day for India at Australian Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे