पीवी सिंधू और एचएस प्रणय थाईलैंड ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Published: July 12, 2018 01:09 AM2018-07-12T01:09:21+5:302018-07-12T01:09:21+5:30

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरी को आसानी से 21-8, 21-15 से हराया। उनका अगला मुकाबला हांगकांग की यिप पुई यिन से होगा। 

PV Sindhu and HS Prannoy enter pre-quarterfinals of Thailand Open | पीवी सिंधू और एचएस प्रणय थाईलैंड ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

पीवी सिंधू और एचएस प्रणय थाईलैंड ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

बैंकॉक, 11 जुलाई। चोटी के शटलर पीवी सिंधू और एच एस प्रणय ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके 350,000 डॉलर इनामी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरी को आसानी से 21-8, 21-15 से हराया। उनका अगला मुकाबला हांगकांग की यिप पुई यिन से होगा। 

टखने की चोट से उबरने के बाद अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे प्रणय ने पुरूष एकल में स्पेन के पाब्लो अबेन को 21-16, 21-19 से पराजित किया। यह चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय कल इंडोनेशिया के अनुभवी सोनी द्वी कुनकोरो से भिड़ेगा। 

पारूपल्ली कश्यप ने भी जीत से शुरुआत की। उन्होंने कनाडा के जेसन एंथनी हो शुइ को 21-15, 21-17 से शिकस्त दी। अब उन्हें जापान के कांता सुनेयामा का सामना करना है। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने चीनी ताइपै के चेन हंग लिंग और वांग चि यिन को 21-18, 15-21, 21-17 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

लेकिन समीर वर्मा और वैष्णवी रेड्डी जक्का पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गये। समीर को पुरूष एकल में थाईलैंड के थोंगसाक सीनसोमबूनसुक के हाथों 18-21, 16-21 से, जबकि वैष्णवी को महिला एकल में जापान की सयाका सातो से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

अर्जुन एम आर और रामचंद्र श्लोक , मंदिराजू अनिलकुमार राजू और वेंकट गौरव प्रसाद तथा तरूण कोना और सौरभ शर्मा की जोड़ियों को भी पुरूष युगल में हार झेलनी पड़ी। महिला युगल में मेघना जक्कामपुदी और पूर्विशा एस राम तथा मिश्रित युगल में सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी आगे बढ़ने में नाकाम रहीं।

Web Title: PV Sindhu and HS Prannoy enter pre-quarterfinals of Thailand Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे