मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप, साइना के सामने हॉन्गकॉन्ग की चुनौती

By भाषा | Published: January 16, 2019 09:55 AM2019-01-16T09:55:21+5:302019-01-16T10:11:42+5:30

भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया मास्टर्स 2019 के पुरुष एकल के मुख्य ड्रा में जगह पक्की की।

Parupalli Kashyap enters main draw of Malaysia Masters | मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप, साइना के सामने हॉन्गकॉन्ग की चुनौती

मलेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप, साइना के सामने हॉन्गकॉन्ग की चुनौती

कुआलालंपुर, 16 जनवरी। भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया मास्टर्स 2019 के पुरुष एकल के क्वालीफिकेशन दौर में मंगलवार को यहां रूस के व्लादीमिर मालकोव को सीधे गेम में 21-12, 21-17 से शिकस्त देकर मुख्य ड्रा में जगह पक्की की।

हाल ही में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल से शादी करने वाले कश्यप इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 प्रतियोगिता के पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके से भिड़ेंगे। 

भारतीय खिलाड़ी शुभंकर डे को हांलाकि क्वालीफिकेशन में थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक से हार कर बाहर होना पड़ा। उन्होंने इस मैच को 18-21, 13-21 से गंवाया। 

भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी क्वालीफिकेशन में हार झेलनी पड़ी। ऋतुपर्णा दास को इंडोनेशिया की रूसेलि हार्तावान ने 21-13, 26-24 से हराया जबकि मुग्धा आगरे को स्विट्जरलैंड की सबरिना जैकेट से 17-21 21-18 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

महिलाओ के मुख्य दौर में सातवीं वरियता प्राप्त साइना के सामने हांगकांग की जुआन डेंग जॉय की चुनौती होगी।

Web Title: Parupalli Kashyap enters main draw of Malaysia Masters

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे