Korea Open: पारुपल्ली कश्यप बने सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय, अंतिम-4 में वर्ल्ड नंबर 1 से होगी भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2019 03:36 PM2019-09-27T15:36:16+5:302019-09-27T15:41:25+5:30

Parupalli Kashyap: भारत के स्टार शटलर पारुपल्ली कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं

Korea Open: Parupalli Kashyap Beats Jan O Jorgensen To set Semi-Final clash with Kento Momota | Korea Open: पारुपल्ली कश्यप बने सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय, अंतिम-4 में वर्ल्ड नंबर 1 से होगी भिड़ंत

पारुपल्ली कश्यप पहुंचे कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में

Highlightsपारुपल्ली कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैंपारुपल्ली कश्यप की भिड़ंत अंतिम-4 में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी से होगी

कॉमनवेल्थ गेम्स-2014 के गोल्ड मेडलिस्ट पारुपल्ली कश्यप ने शुक्रवार को डेनमार्क के जेन ओ जोरगेनसेन को सीधे सेटों में हराते हुए कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

इसके साथ ही कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले अजय जयराम (2015) और पीवी सिंधु (2017) के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

कश्यप ने क्वॉर्टर फाइनल में दी कोरियाई खिलाड़ी को मात

कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में कश्यप ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। पहले गेम में पिछड़ने के बाद कश्यप ने 24-22 से करीबी जीत दर्ज की। 

दूसरे सेट में कश्यप ने जरगेनसेन को बिना कोई मौका दिए ही 21-8 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 
सेमीफाइनल में उनका सामना जापान के केंटो मोमोटा से होगा, जिन्होंने ली जि जिया को मात देते हुए अंतिम चार में जगह बनाई है।

इससे पहले पारुपल्ली कश्यप ने एक कड़े मुकाबले में मलेयिशा के डेरेन ल्यू को 21-17 11-21 21-12 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा का कश्यप के खिलाफ हुए मुकाबलों में 2-0 का जीत-हार का रिकॉर्ड है। 

पी कश्यप कोरिया ओपन में एकमात्र भारतीय है, क्योंकि इससे पहले पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं। 

वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु पहले दौर में जहां अमेरिका की बेइवान झांग से 7-21, 24-22, 15-21 से हार गई थीं, तो वहीं लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल साउथ कोरिया की किम गा युन के खिलाफ 21-19, 18-21 और 1-8 से पिछड़ने के बाद बीमारी की वजह से मैदान से हट गई थीं।

Web Title: Korea Open: Parupalli Kashyap Beats Jan O Jorgensen To set Semi-Final clash with Kento Momota

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे